लॉकडाउन के उल्लंघन में कटा चालान



राघवेंद्र दास 

बेलाकांटा /पिपराईच। कोरोना का संक्रमण गांव गांव मे बढ़ रहे कोऱोना संक्रमण व कोऱोना कर्फ्यू की उलंघन करने वालों को शाम करीब 5 बजे कैथवलिया चौराहे पर जांच अभियान चला । इस दौरान नियमों के उल्लंघन करने वालों से  करीब 2000 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूली की गयी।

इस बारे मे एस आई ज्योति नारायण तिवारी नें बताया की पिपराईच क्षेत्र के कैथवलिया चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की गयी। जांच के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले का चालान किया गया।

कैथवलिया चौराहे पर 19 गाड़ियों का चालान किया गया जो नियम विरुद्ध सड़क पर बिना जरूरत धूमने निकले थे और बिना मास्क के घूम रहे चेतावनी के साथ इन वाहनों से 2000 रूपये जर्माना भी वसूल किया गया।

एसआई ज्योति नरायण तिवारी व आलोक सिंह नें सभी से अपील किया कि आप  के घर व परिवार के जीवन की सुरक्षा आप के हाथ में है आप सभी को बहुत जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले और कोविड नियमों का पालन करें। इस दौरान एस आई आलोक सिंह व हेड कॉन्स्टेबल शिवगोबिंद व कास्टेबल आशीष मौर्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ