सामुदायिक शौचालयों को अच्छी तरह संचालित करें महिलाए : लाखन राजपूत


  • स्वयं सहायता समूहों को मंत्री ने बांटे धनराशि के चेक

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं को छोटे-छोटे उद्योगों को संचालित करने का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। जनपद बांदा में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाओं द्वारा कई छोटे-छोटे उद्योग संचालित किये जा रहे हैं यह सराहनीय कार्य है।

राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, उप व प्रभारी मंत्री जनपद बांदा लाखन सिंह राजपूत ने उपरोक्त विचार राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के ऑडीटोरियम में सम्पन्न सामुदायिक शौचालयों के प्रबन्धन व संचालन हेतु स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त कियें। उन्होंने कहा कि समूह की महिलायें सामुदायिक शौचालयों का अच्छी तरह से संचालन करें तथा खुले में शौंच की परम्परा को रोका जाए।

श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना करायी गयी है जिससे जनसामान्य की समस्याओं का गॉव में ही निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं ने अपने कौशल से अच्छे-अच्छे सामान तैयार किये हैं तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैंक शखी की स्थापना की जा रही है। 

मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि जनपद में राशन की जो दुकाने रिक्त हों उन्हें समूहों को उपलब्ध कराने में प्राथमिकता प्रदान की जाए। उन्होंने 101 समूहों को सामुदायिक शौचालयों के संचालन के लिए चेक वितरित किये। राज्यमंत्री श्री राजपूत ने राइट वॉक फाउन्डेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑक्सीजन कंसट्रेटर तथा सिलेन्डर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रदान किये। उन्होंने इस अवसर पर 36 लघु एवं सीमान्त किसानों को विभिन्न उन्नत प्रजाति के बीजों के मिनी किट वितरित किये। 

जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलायें सामुदायिक शौचालयों का सही तरह से संचालन कर सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने राइट वॉक फाउन्डेशन संस्था द्वारा ऑक्सीजन कंसट्रेटर तथा ऑक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध कराये जाने पर संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 के0के0 पाण्डेय ने किया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0एन0डी0शर्मा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ, उप निदेशक कृषि प्रसार राम कुमार माथुर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा समूह की सदस्यायें उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ