गांव के सामुदायिक शौचालयों की देख रेख करेंगी समूह की दिदिया



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


बाँदा। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालयों के रख रखाव और साफ स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी समूह की दीदियों को दी गई। रविवार को मेडिकल कालेज के प्रेक्षागृह में एक कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि कृषि, कृषि एंव अनुसंधान राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत रहे। कार्यशाला की शुरुआत राज्य मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। समूह की दीदियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


गांव में बने सामुदायिक शौचालयों की जिम्मेदारी दीदियों को दी गई है, इसके लिए चयनित दीदियों के खातों में धनराशि भेजी गई है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण की दुकान भी अब समूह की दीदियों को दी गई है आगे भी रिक्त दुकानों को दीदियों को ही आवंटित की जायेगी। गांव में समूह की दिदिया बैंक सखी का कार्य कर अच्छी आमदनी कर रही है। कहा कि अब सामुदायिक शौचालयों की जिम्मेदारी दी जा रही है जिसे अच्छे से निभायेगी। 


राज्य मंत्री ने 101 समूह की दीदियों को शौचालयों की साफ सफाई के लिए एक बाल्टी, मग, क्लीनर, फिनायल, ब्रस, दस्ताना, मास्क, ओडोनिल, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, गलप्स आदि सामग्री वितरण किया। वहीं समूह की दीदियों के द्वारा तैयार किया गया एक किट राज्य मंत्री को भेंट किया। जिलाधिकारी ने दीदियों से कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बखूबी निभाए। एनआरएलएम डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पांडेय ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों की देख रेख के साथ उसकी साफ सफाई पर ध्यान देना है।

डीएमएम प्रवीण कंचनी ने कहा कि तीन माह का पैसा 27 हजार रुपए के हिसाब से 101 समूह के खातों में 27 लाख 27 हजार रुपए भेज दिया गया है। डीएमएम राकेश कुमार ने दीदियों की जिम्मेदारी से अवगत कराया। डीआरपी हनीफ खान ने किट में दी गई सामग्री को कैसे प्रयोग करना है उसके बारे में बताया। इस मौके पर एडीएम, पीडी, डीपीआरओ, डीएसटीओ, सीएमओ, डीएमएम अरुन लौर, शालिनी जैन, निखा सचान, डीआरपी अशोक कुमार, जगमोहन, अशोक राज सहित सभी ब्लाकों के बीएमएम और सचिव मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ