अध्यक्ष से अभद्रता पर वकीलों ने किया धरना-प्रदर्शन


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

खप्टिहा कलां/बांदा। पैलानी बार एसोसिएशन अध्यक्ष से अभद्रता करने वाली महिला लेखपाल को अधिवक्ताओं ने हटाने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। उधर, अधिवक्ताओं के तेवर देख अधिकारियों ने लेखपाल को हटा दिया है। सोमवार को एसोसिएशन बैनर तले अधिवक्ताओं ने पैलानी तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। नरी गांव की लेखपाल को हटाने की मांग की। 

तहसील प्रशासन के विरोध में नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने बताया कि एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह से लेखपाल ने अभद्रता की थी। और तब से अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। दोपहर बाद उप जिलाधिकारी रामकुमार व तहसीलदार तिमिराज सिंह धरना स्थल पहुंचे और अधिवक्ताओं बताया कि लेखपाल निधि गुप्ता को नरी गांव से हटाकर रेहुंटा गांव भेज दिया है।

आश्वासन दिया कि अन्य मांगें भी पूरी करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष सहित अशोक सिंह चौहान, अरुण कुमार द्विवेदी, झंडू प्रसाद विश्वकर्मा, राजू प्रसाद वर्मा, रमेशचंद्र निषाद, विष्णुदत्त द्विवेदी, रामनरेश त्रिपाठी, श्रवण कुमार गुप्ता, उमाशंकर यादव, वीरेंद्र पाल सिंह गौर, बृजभूषण सिंह गौर, रामकिशोर पाल, प्रदीप सिंह, दीपक सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ