अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. आरबी गौतम |
- 27 जून से दंपत्ति संपर्क को चलेगा पखवाड़ा
- दंपत्ति को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगी आशा
- डिजिटल प्लेटफार्म की भी ली जाएगी मदद
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी थीम के साथ विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के उपलक्ष्य में चित्रकूटधाम मंडल में 27 जून से दंपति संपर्क पखवाड़ा शुरू हो रहा हैं। यह 10 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू हो जाएगा। मंडलीय लाजिस्टिक मैनेजर अमृता राज ने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा चलेगा। इस दौरान आशा अपने-अपने कार्य क्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति को चिन्हित करेंगी। योग्य दंपत्ति यानि जिनको परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है।
लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन के लिए बास्केट आफ च्वाइस के बारे में बताया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर टेली काउंसिलिंग की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के दौरान हर जिले, ब्लाक और गांव में मोबाइल पब्लिसिटी वैन से परिवार नियोजन का संदेश जोर शोर से प्रचारित और प्रसारित किया जाएगा। इस बार के कार्यक्रम में डिजिटल प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, एसएमएस आदि की भी मदद ली जाएगी।
लाजिस्टिक मैनेजर ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनेगा। परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ दो बच्चों में 3 वर्ष का अंतराल, परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन आदि विषय के बारे में व्यापक रूप से लोगों को बताया जाएगा।
कोविड प्रोटोकाल का करेंगे पालन
लाजिस्टिक मैनेजर ने बताया कि 27 जून से 31 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिवार नियोजन के संदेशों को जिला मुख्यालय से गांव स्तर तक पहुंचाया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम के दौरान विशेष ध्यान दिया जाए कि किसी एक स्थान पर आम जनसमूह एकत्रित न होने पाए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.