- गांव में शव पहुंचने पर पति ने गांव में चिल्लाने लगा की हमे पुलिस बहुत मारा तभी गांव में कर धरना प्रदर्शन गांव के लोग व पुलिस से हुई हाथा पाई
- पुलिस ने डेढ़ दर्जन नामजद व 55 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया रिपोर्ट सात लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
भक्तिमान पांडेय
बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में महिला की मौत में प्रदर्शन व पथराव के बाद बुधवार देर रात मृतका के पति की खोज में पुलिस ने गांव में दबिश देकर कई घरों को खंगाला है। पुलिस के दहशत से ग्रामीण घरों में ताला लगाकर गुरुवार फरार हो गए। घटना में पुलिस ने डेढ़ दर्जन नामजद करते हुए करीब 55 अज्ञात व्यक्तियों पर मारपीट, जानलेवा व सरकारी कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर 7 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, असंद्रा एसओ के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा दामोदर की खोज में पुलिस ने कई गांव में गुरुवार देर शाम तक दबिश दी है। टीम का दावा है कि देर रात तक दामोदर पुलिस गिरफ्त में होगा।
यह है मामला
असंद्रा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के चंदा झील के पास बुधवार देर रात तक एक दंपति के कार पर हमलावर बदमाशों ने हमला कर विवाहिता को गोली मार दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मृतका के पति समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जांच की रह कर रही थी। लेकिन बुधवार देर शाम पोस्टमार्टम हाउस से शव गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों की मांग पर मृतका के पति को प्रदर्शन स्थल तक लाया गया। यहां पर ग्रामीणों व पुलिस की मारपीट व लाठीचार्ज के चलते दामोदर ग्रामीणों के बीच गांव में चला गया और वह फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस में बुधवार देर रात तक सर्च अभियान चलाया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस के सर्च अभियान से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वह घरों में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।
बवाल में 18 नामजद
कोठी थानाध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि दरोगा रमेश चन्द्र की तहरीर पर अरूण गांव निवासी प्रदर्शनकारी व्यक्तियों में योगेंद्र, गिरीशकुमार, मनोज कुमार, अभिषेक, धीरेंद्र, अमन, नरोत्तम, विशाल व दामोदर सहित 18 नामजद व्यक्तियों समेत 55 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के पति के रिश्तेदार व स्थानीय गांव निवासी 7 व्यक्तियों को हिरासत में है। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्तियों पर मारपीट, गाली-गलौज, जानलेवा हमला, सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन करना, सरकारी कर्मचारियों पर हमला किए जाने से संबंधित विभिन्न 12 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
दामोदर की तलाश में टीम गठित
असंद्रा थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआई अवधेश यादव व चौकी इंचार्ज सिद्धौर रूपेंद्र मिश्र के संयुक्त रूप से एक टीम गठित दामोदर की तलाश की जा रही है।इनके द्वारा गुरुवार देर शाम तक चंद्रभानपुर, आवास विकास बाराबंकी व अरुई समेत कई गांवों में दबिश देकर दामोदर की तलाश की गई। पुलिस का दावा है कि देर रात तक दामोदर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों में दहशत
प्रदर्शन और पथराव के बाद बुधवार देर रात पुलिस ने गांव के अंदर सर्च अभियान चलाया। जहां मृतका के पति दामोदर के घर के आसपास कई घरों में छापेमारी की गई। पुलिस के सर्ज अभियान से पीड़ित ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि पुलिस ने रात में घर में घुसकर गृहस्ती का सामान क्षतिग्रस्त किया है। जिससे गुरुवार सुबह होते ही कई घरों पर ताला लगे हुए थे और वह परिवार समेत रिश्तेदारी में पहुंच गए। पुलिस की गश्त गुरुवार देर रात तक जारी रही। चौराहे पर पुलिस की चौकशी व गांव में आवाजाही से ग्रामीणों में ग्रामीणों के चेहरे पर दहशत साफ झलक रही थी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.