- सपा जिलाध्यक्ष ने डीएम पर लगाए आरोप
- न्यायालय की शरण में जाने की कही बात
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बसपा सहित सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के दूसरे सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विजय करन यादव ने जिलाधिकारी पर सत्ता के दबाव में लोकतंत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि न्यायालय की शरण में जाकर अपनी बात कहेंगे। समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी रजनी यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सभी दस्तावेजों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया था समय अनुसार नियमारूप आवेदन किया गया था आवेदन प्रक्रिया के बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन पत्रों की जांच दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक की जानी थी। तब भी सपा से अधिकृत प्रत्याशी वहां मौजूद रहीं।
जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह के सम्मुख उपस्थित प्रत्याशी शाम 5 बजे तक बैठी रही तब तक जिला प्रशासन ने दस्तावेजों में कोई त्रुटि सामने नहीं रखी शाम 5 बजे डीएम ने घर जाने को कहा देर शाम सूचना मिली कि जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न न होने के कारण आवेदन निरस्त कर दिया गया। ऐसे में यह प्रतीत होता है कि जिला अधिकारी ने सत्ता के दबाव में काम करते हुए लोकतंत्र की हत्या करी है। समाजवादी पार्टी अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय की शरण लेगा और न्याय की पूरी उम्मीद है।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष विजय करण यादव ने मीडिया के सामने कहीं इस दौरान चेयरमैन बांदा मोहन साहू, जिला महासचिव मोहम्मदहनीफ खान, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, सपा नेता शैलेंद्र यादव, निवर्तमान प्रदेश सचिव छात्र सभा ओम नारायण त्रिपाठी , जिला अध्यक्ष महिला सभा उर्मिला वर्मा, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अमोल यादव, जिला महासचिव यूथ ब्रिगेड मुलायम यादव, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मुशीर अहमद, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा द्वारिका यादव, मोहित यादव अवध बिहारी, राहुल सहित लगभग आधा सैकड़ा समाजवादी कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.