TOP 10 अपराधियों को दिखायें जेल का रास्ता : एसपी


  • एसपी ने नरैनी थाने का किया औचक निरीक्षण
  • महिला हेल्प डेस्क का भी किया मुआयना

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। रविवार को नवागंतुक पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नरैनी का औचक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, कार्यालय में साफ-सफाई देखी गई। अभिलेखों का अवलोकन किया गया। अभिलेखों को अद्यावधिक करने के साथ-साथ उनमे टिप्पणीयो को समय समय पर अंकन करने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित विवेचनाएं हिस्ट्रीशीटरो की चेकिंग वांछित, वारंटी, टाप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत सुनिश्चित करने के साथ साथ। महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। 

थाना कार्यालय एवं परिसर की साफ सफाई को और भी अच्छा करने की आवश्यकता है साथ ही अभिलेखों का रख रखाव भी उच्च कोटि का करने की आवश्यकता है। इस का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश मातहतों को दिए गए। इसके अलावा एसपी ने महिला हेल्फ डेस्क का भी जायजा लिया। थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा महिला हेल्फ डेस्क का जायजा लिया गया। महिला हेल्फ डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि हेल्फ डेस्क पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायत का निस्तारण कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराते हुए सम्बन्धित हल्का तथा बीट कर्मचारियों को अवगत करायेंगे तथा जल्द से जल्द निस्तारण करायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ