डॉ. बी.के. जैन को ऑल इण्डिया ऑफ्थालमोलॉजी कॉन्फ्रेंस में किया गया सम्मानित


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

चित्रकूट। परमहंस संत श्री रणछोड़दासजी महाराज द्वारा स्थापित नेत्र चिकित्सा के लिए विश्वस्तरीय ख्यातिलब्ध संस्थान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के निदेशक डॉ. बी.के. जैन को ऑल इण्डिया ऑफ्थालमोलॉजी कॉन्फ्रेंस 2021 के वर्चुअल आयोजन में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए अद्वितीय योगदान के लिए बहुप्रतिष्ठित डॉ. गुलापल्ली राव एण्डोवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित। 


वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में डॉ. जैन के द्वारा "साइंस ऑफ ऑफ्थलमोलोजी एण्ड माय फिलॉसफी पर कुशल प्रबन्धन पर अपना वक्तव्य भी दिया एवं श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट की प्रारंभ से वर्तमान तक की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों को सभी के साथ ऑनलाइन के माध्यम से साझा किया। साथ ही रेटिना विभाग के प्रमुख डॉ. आलोक सेन को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में भारतीय चिकित्सा पत्रिका इण्डियन जनरल ऑफ ऑफ्थलमोलॉजी के द्वारा बेस्ट पीर रिव्यू श्रेणी के लिए आई.जे.ओ. ऑनर अवार्ड प्रदान किया गया।

बाल नेत्र चिकित्सा विभाग की प्रमुख डॉ. प्रज्ञा सेन को आई.जे.ओ-सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ एवं डॉ.अमित मोहन को बेस्ट पेपर इन स्क्विन्ट सेशन पुरुस्कार प्राप्त हुआ। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इसका ऑनलाइन वर्चुअल आयोजन किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ