समाजवादी पार्टी में कई ग्राम प्रधान व बीडीसी हुए शामिल



सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी जनपद अन्तर्गत शहर के सिविल लाइन स्थित मंत्री आवास पर समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप के हाथों जिले के समाजसेवी अमरेन्द्र प्रताप सिंह प्रिंस राजपूत एवं विमल गुप्ता जिला सचिव के साथ आये ग्राम प्रधान, बी डी सी ने समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनको पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने माला पहनाकर सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश महासचिव ने कहा कि आप सभी समाजवादी पार्टी के सिपाही हैं आप के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी है। समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें और मौजूदा डबल इंजन की सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ, गरीबों के खिलाफ जो षडयंत्र रचने का काम कर रहे हैं उसको बेनकाब करने का भी काम करें सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, गैस, सरसो तेल अन्य सामग्रियों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस की कमर तोड़ दी है, महगांई चरम सीमा पर पहुंच गई है। 

इसको कम करने में सरकार नाकाम हो चुकी है अब एक ही रास्ता बचा है कि आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं और प्रदेश की जनता को परेशानी से निजात दिलाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, मेराज अहमद प्रधान, समाजसेवी अमरेन्द्र प्रताप सिंह प्रिंस, आकाश यादव, राणा प्रताप सिंह, विमल गुप्ता, गोकरण प्रसाद मिश्रा, दीपेश पांडेय, मो. शमीम अहमद, आस मोहम्मद, कुतुबुद्दीन, पवन कुमार तिवारी, मनमोहन यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ