जेपी नड्डा द्वारा बांदा के भाजपा कार्यकर्ता को 'मन की बात' से संदर्भित भेजे गए पत्र को सोशल मीडिया में वायरल कर कार्यकर्ता की प्रशंसा की


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। कार्यकर्ता को सम्मान देने जैसी अपनी अलग रीति नीति पर चलने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बांदा के भाजपा कार्यकर्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा शुक्रवार को मन की बात से संदर्भित भेजे गए पत्र को सोशल मीडिया में वायरल कर कार्यकर्ता की प्रशंसा की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने व्यक्तिगत फेसबुक आईडी, टि्वटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बांदा के कार्यकर्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी के पत्र को वायरल करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात के संदर्भ में लगातार मुझे कई पत्र प्राप्त होते रहते हैं। मन की बात को घर-घर में ऐसे सुना जाता है जैसे घर के अपने बड़ों से हल्की फुल्की बातें की जाती हैं।

इसी श्रंखला में बांदा के आनंद स्वरूप जी का बहुत ही भावनात्मक पत्र प्राप्त हुआ। आनंद स्वरूप जी ने अपने पत्र में अनेक सराहनीय सुझाव दिए हैं। श्री नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि हर महीने अपने बूथ के सभी साथियों के साथ किसी एक साथी के घर मन की बात जरूर सुने और उसके पश्चात वहीं पर बूथ की बैठक करने तथा फिर अगले महीने अगले साथी के घर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर मन की बात सुनने का आवाहन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा सोशल मीडिया में वायरल उक्त पत्र तथा लिखी गई टिप्पणी के माध्यम से शनिवार को दिन भर सोशल मीडिया में बांदा और बांदा के कार्यकर्ता का नाम सुर्खियों में रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ