नशे को त्यागकर जिये खुशहाल जीवन : SP




  • एसपी ने नशीले पदार्थों के सेवन न करने पर पुलिस को दिलाया संकल्प
  • अधिकारी कर्मचारीगणों को ग्रहण कराई गई शपथ

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। मादक पदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर आज पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने समस्त थानों पर नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संकल्प दिलाया और साथ ही समाज के दूसरे लोगों को भी नशाखोरी से बचाने की शपथ ली गई। 


इस मौके पर थाना क्षेत्रों में नशीलों दवाओं का अवैध व्यापार करने वालों को पकड़ने में पूर्ण सहयोग करने व नशीली दवाओं का बहिष्कार करने तथा नशे की लत समाप्त कर स्वस्थ समाज की रचना करने का संकल्प लिया गया। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन द्वारा अधिकारी कर्मचारीगणों को शपथ ग्रहण कराई गई।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की सभा नहीं की लेकिन कार्यालय में नशाखोरी को समाप्त करने की शपथ पुलिस कर्मियों को दिलाई गई। साथ ही नशे का कारोबार खत्म करने का संकल्प लिया। उन्होंने आवाहन किया कि शिक्षण संस्थानों में छात्र नशे से दूर रहें और ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो नशे का कारोबार करते हैं। चिन्हित व्यक्तियों के बारे में जानकारी दें।

जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है की वह अपनी जिंदगी  को नशे से दूर रखें और पूरे कारोबार को ध्वस्त करने में सहयोग दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ