चौथे बड़े मंगलवार पर हुआ भण्डारे का आयोजन



सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को कई जगह हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आने जाने वाले भक्तों को सब्जी-पूड़ी, हलवा, खीर आदि का प्रसाद वितरित किया गया।इसके साथ ही मंगलवार की सुबह से ही मंदिरों में बजरंग बली के भक्तों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया। 

वही, लालपुर निवासी रामप्रताप सिंह की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।विहिप नगर उपाध्यक्ष दीपक वर्मा ने विशाल भन्डारे का आयोजन तहसील गेट के सामने किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। दुरौंधा निवासी समाजसेवी राम मुकेश वर्मा के यहां भंडारे का आयोजन किया गया। 

जिसमे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र सभा अनिमेष प्रताप सिंह, राहुल अपने काफिले के साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर अशोक सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, जवाहर लाल वर्मा, अनिल वर्मा, विहिप नगर उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, आर्यन वर्मा, बलराम शुक्ला, दीप कुमार श्रीवास्तव, पृथ्वीराज उपाध्याय आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ