छात्रों की मदद के लिए आगे आए NSS स्वयंसेवी, बच्चों को देंगे निशुल्क ट्यूशन

  • शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर की  एनएसएस इकाई

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस की पाठशाला' कार्यक्रम स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे स्कूली विद्यार्थियों को एनएसएस स्वयंसेवी 'एनएसएस-मेरी पाठशाला' कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ा रहे हैं। एनएसएस स्वयंसेवी यह काम अपने आसपास के मोहल्ले में कर रहे है, ताकि छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ मदद मिल सके।


एनएसएस के स्वयंसेवक नीलेश तिवारी ने बताया यह काम सभी स्वयंसेवक आसपास के मोहल्ले में करेंगे, ताकि छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ मदद मिल सके। डॉ डी.पी शुक्ला निर्देश एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बी.एल कुम्हार मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवक विद्यार्थियों सोयल  गोस्वामी, पलक विस्वारी, वैशाली सोनी सानिया सरिफ, तनिश महोविया, सीमा अहिरवार, अमन गुप्ता को पढ़ाएंगे।


इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं छात्र या उनके अभिभावक एनएसएस स्वयंसेवकों को फोन कर अभियान के साथ जुड़ सकते हैं। इसके लिए एनएसएस छतरपुर की ओर से नंबर जारी किए हैं। 7024647018 पर संपर्क कर विद्यार्थी नि:शुल्क ट्यूशन पा सकते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ