इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष ने श्रावस्ती का किया दौरा


  • जनपद के पत्रकारों के साथ में की बैठक
  • पत्रकार सम्मान में संघर्ष को पीछे नहीं हटेंगे- राशिद अली

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

श्रावस्ती। इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने जनपद श्रावस्ती का दौरा किया कस्बा नासिर गंज में श्रावस्ती जिलाध्यक्ष हकीम इकरामुल ने अपनी टीम के पत्रकारों के साथ मे फूल मालाओं से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। उसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने नासिरगंज में आयोजित पत्रकारों की बैठक में हिस्सा लिया। प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार रास्ट्र का चौथा स्तंभ है। इस कारण पत्रकार साथी अपनी गरिमा का खयाल रखें और निष्पक्ष रूप से अपने काम को अंजाम दें।अली ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में भारी पैमाने पर पत्रकार उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आता है इसके लिए हम कुछ हद तक ज़िम्मेदार हैं प्रेस कार्ड बनवाकर गलत कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में चाटूकारिता का काम करते हैं। इससे सच्चे और ईमानदार पत्रकार की छवि भी खराब होती है और प्रसासनिक अधिकारी सभी एक जैसा समझ कर उनका उत्पीड़न करते हैं।


 वहीं हमारे कुछ तथकथित पत्रकार उन अधिकारियों की चाटूकारिता करने के लिए सही पत्रकार के खिलाफ कान फुकने का काम करते हैं हमे अपने बीच से पहले ऐसे लोगों को पहचानना होगा और उनसे किनारा करना होगा तभी पत्रकार को सम्मान मिल सकता है। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मरे पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी और प्रदेश सरकार से दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की मांग की।
 
कार्यक्रम के उपरांत भावनियपुर में कुछ दबंगों द्वारा प्रदेश संगठन सचिव जिब्राइल खान के रिश्तेदार को कुछ माह पूर्व पीट-पीट कर मरणासन्न करने और इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी मिलने पर उनके परिजनों से जाकर मुलाकात की और परिजनों को सब्र से काम लेने की बात कही और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कब तक पत्रकार अपना उत्पीड़न सहेगा केंद्र व राज्य सरकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए। जिससे कि पत्रकार सुरक्षित हो सके इस दौरान प्रदेश संगठन सचिव जिब्राइल खान, जिलाध्यक्ष बहराइच श्याम कुमार मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्रा, अब्दुल नासिर, मोहम्मद सरवर, छोटकू, गुलाम मुस्तफा, कलीम अब्बासी, शेर खान, महफूज खान, राजकुमार साहू सहित कई दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ