Banda News : चिल्ला घाट के शहीद बाबा के स्थान के पास मिला बालक का शव, 20 घण्टे तक शव को ढूढने के लिए चला रेस्क्यू ऑपरेशन


शिवम सिंह, संवाददाता 


पैलानी। पैलानी थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव में अपने बीमार मामा पप्पू को देखने अपने मौसिया जितेंद्र सिंह भदौरिया के साथ आया था। 14 वर्षीय भांजा अमित सिंह पुत्र स्वर्गीय राजवीर सिंह भदौरिया निवासी चरी कानावर, थाना उमरी जिला भिंड, मध्य प्रदेश का था। कल गुरुवार की दोपहर को नदी में नहाने के लिए अपने ममेरे भाई शंकर व अपने हमजोली के बच्चों के साथ मे लसड़ा गांव के बाहर बह रही यमुना नदी में गया हुआ था। जहाँ पर वह नदी के जलधारा के बीच में जाने से डूब गया। साथ गए बच्चों ने डूबते हुए देखकर ग्रामीणों को बताकर डूबे हुए बच्चे के रिस्तेदारों को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर रिस्तेदारों सहित ग्रामीणों ने काफी देर तक खोजा, जब नही मिला तो डूबे हुए बच्चे के मौसिया जितेंद्र सिंह भदौरिया ने पैलानी थाना में सूचना दिया।

सूचना मिलने पर पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह व उपनिरीक्षक संत कुमार अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचकर गोताखोरों की मदद से व जाल आदि डालकर खोजने का प्रयास किया, जो लसड़ा से लगभग 2 किलोमीटर दूर चिल्ला थाना क्षेत्र के चिल्ला घाट में शहीद बाबा के स्थान के पास में चिल्ला गांव का गोताखोर हरछठिया निषाद ने मृत बालक के शव को निकलकर पैलानी थाना के उपनिरीक्षक सन्त कुमार व उनके सहयोगियों को बताया।

बालक का शव मिलने के बाद पैलानी पुलिस ने मृतक के रिश्तेदारो को शव की पहचान करने के लिए बुलवाया। शव की पहचान करते ही मृतक के रिश्तेदारो में कोहराम मच गया।वही पैलानी थाना के उपनिरीक्षक सन्त कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ