- 15 जुलाई को आयोजित किया जा रहा प्रदेश में ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण
शिवम सिंह
बांदा/जसपुरा। आज गुरुवार को पैलानी तहसील के शादीमदन पुर में 18 ग्राम प्रधानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण है। पंचायतीराज विभाग द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण हेतु वृहद स्तरीय राणनीति अपनाई गई है। प्रदेश में ग्राम प्रधानों को जूम प्लेट फार्म के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जूम प्लेटफार्म के माध्यम से किया जा रहा है। नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण ‘प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण’ का आयोजन कर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है। प्रशिक्षण आयोजन सम्बंधी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तर से प्रत्येक विषय पर मास्टर ट नर मंडलों में तैनात किए गए है, जोकि प्रधानों को उनकी भूमिका एवं उत्तरदायित्व तथा विभागीय योजनाओ, ग्राम पंचायत विकास योजना, एस.डी.जी. ई-गवर्नेंस, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0)/ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन जैसे विषयों पर रूचिकर वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
तिंदवारी के सहायक पँचायत विकास अधिकारी धर्मन्द्र पाल ने बताया कि यह प्रथम बार है जो कि प्रधानों का प्रशिक्षण सामान्य निर्वाचन के डेढ़ माह के अन्दर ही आयोजित किया जा रहा है। मंडलों द्वारा प्रशिक्षण के लिए कमर कस ली गई है, प्रशिक्षण 20-20 के छोटे समूहों में आयोजित किया जा रहा है, समस्त मंडलों की चिन्हित ग्राम पंचायतों हेतु धनराशि पहले ही मंडलों को हस्तान्तरित की जा चुकी है। सभी ग्राम प्रधानों को उनके लिये निर्धारित तिथियों से सूचित किया जा चुका है।
प्रधानों का प्रशिक्षण आर.जी.एस.ए. योजना से ही किया जा रहा है जोकि पंचायतों के प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्द्धन हेतु समर्पित योजना है। पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने कार्य एवं दायित्वों की नियामक जानकारी, वित्त प्रबंधन, विभागीय महत्वपूर्ण योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान करने से निश्चित रूप से उनकी कार्यकुशलता एवं क्षमता में वृृद्धि होगी। कोरोना संक्रमण काल में पंचायतों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण है एवं नव निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा इन चुनौतियों से कुशलता पूर्वक लड़े एवं कार्य क्षेत्र में पूरी तैयारी से उतरे, यह अति आवयश्यक है।
ग्राम प्रधानों के माध्यम से न सिर्फ पंचायती राज व्यवस्था की सबसे छोटी इकाई प्रशिक्षित होगी बल्कि प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्द्धन का आधार भी और मजबूत होगा। इस दौरान BC तिंदवारी धर्मन्द्र, ग्राम प्रधान शादीमदनपुर इरशाद अली, चिल्ला विधा देवी, लौमर योगेंद्र सिंह, तारा बिरेन्द्र पटेल, गुगौली रुबीना खातून, बेंदा बृजेश सिंह व पूर्व प्रधान शकीला बेगम शादीमदन पुर, रहमत अली नूरी रोजगार सेवक शादीमदनपुर आदि लोग मौजूद रहे टोटल 18 प्रधान उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.