- पीड़िता ने पुलिस ने लगाई न्याय की गुहार
बांदा। जनपद में युवती से धोखाधड़ी का मामला देखने को मिला है। जिसमें युवती को गुमराह करके 12820 रुपए लिया गया। आपको बताते चलें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव का है जहां की रहने वाली रोशनी पुत्री बलदेव वर्मा ने पैलानी थाना में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है युवती ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज पैलानी की छात्रा है जो कॉलेज से गांव रोज आना-जाना बना रहता है।
युवती रोज की तरह पैलानी से अपने डेरा होते हुए अपने गांव जाती थी रोज की तरह उसे स्मार्ट वेलू कंपनी की कुछ लड़कियां लड़के उसे पैलानी डेरा में रोककर इस कंपनी के बारे में बता कर इस कंपनी का कोर्स है उसे तुम तीन माह करना पड़ेगा इसके बाद आपको लैपटॉप मोबाइल स्कूटी इत्यादि मिलेगी।
जिसमे आस-पास के गांव की लड़कियां थी उसी गांव के पास की लड़की अमीरती पुत्री शिव प्रसाद निषाद तगड़ा डेरा की थी जो इस कंपनी के बारे में बता कर कहा कि तुम ₹12820 जमा कर दो और इस कोर्स को कर लो और 16 अप्रैल 2021 को उसे को रुपए भी दिए थे इस कंपनी का ऑफिस भी पैलानी डेरा में आर्यवत बैंक के पास था जो अब कंपनी बंद करके चले गए हैं।
अब इनका ऑफिस गायत्री नगर चौराहा बांदा में उपस्थित है कई बार फोन करके अपने पैसे वापस करने की मांग की कंपनी ने देने से मना कर दिया जिस से आहत होकर आज पैलानी थाना में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है वहीं पैलानी थाना प्रभारी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.