Banda News : मूर्ति के चोरी होने पर सीओ ने मंदिर परिसर पहुंच कर ली जानकारी


जसपुरा/बांदा। चंदेल कालीन सिद्ध पीठ मां पाटेश्वरी मंदिर की मूर्ति चोरी हो जाने पर दूसरे दिन सी ओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने मंदिर पर पहुंचकर मंदिर में घूम-घूम कर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत की वही ग्रामीणों में पप्पू तिवारी, कुलदीप तिवारी राघवेंद्र कृष्ण गुप्ता, मुख्य पुजारी राकेश बाबा ने बताया कि अराजक तत्वों द्वारा सिद्ध पीठ के साथ मूर्ति चोरी करने का दुस्साहस किया गया है जिसको लेकर आस्था पर चोट पहुंचाने का कार्य अराजक तत्वों ने किया है।

वहीं सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि हर हाल में मूर्ति को ढूंढ निकाला जाएगा इसके लिए उन्होंने यसो पैलानी और चौकी पुलिस को आदेशित कर दिया है वही बीती रात एससो पैलानी उमेश कुमार सिंह ने भी मंदिर परिसर का भ्रमण कर लोगों से जानकारी ली थी।

बता दें कि कुलदीप तिवारी ने जब मंदिर में दर्शन करने गए तो वहां पर मूर्ति नहीं मिली इसको लेकर सूचना दी और कुलदीप तिवारी यम राघवेंद्र गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है वहीं यसो पैलानी उमेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हो गया है चोरों का पता लगाकर खुलासा किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ