Banda News : अखिलेश के सीएम बनने पर ही होगा यूपी का विकास - आशीष मोहन



  • नगर सपा कार्यालय में युवजन सभा की समीक्षा बैठठ सम्पन्न


बांदा। शुक्रवार को महाराणा प्रताप चौक स्थित समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय में समाजवादी पार्टी युवजन सभा बांदा की समीक्षा बैठक आहुत हुई।जिसमें युवजन सभा बांदा के पदाधिकारियों की समीक्षा की गई। समीक्षा अधिकारी रहे समाजवादी पार्टी युवजन सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोहन यादव व जिला प्रभारी जय सिंह ठाकुर रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष युवजन सभा आमिर खान मन्नी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव जी रहे।

बैठक में समीक्षा की गई जिसमें जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, ब्लाक कमेटी और नगर की कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की समीक्षा के बाद मंडल प्रभारी आशीष मोहन यादव ने बैठक में उपस्थित सभी नौजवानों को निर्देश दिया कि आने वाले समय में गरीब, मजदूर और किसानों की सरकार बनानी है। जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तब ही उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा और हमारी बहनों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होगी। बैठक में जिले के प्रभारी श्री जैकी ठाकुर जी ने कहा कि सभी नौजवानों को अभी से जमीन पर ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को पार्टी से जोड़ने के लिए जुट जाना चाहिए।

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तभी प्रदेश के नौजवानों की सच्ची जीत होगी, प्रदेश में बेरोजगारों को काम मिलेगा और किसानों के चेहरे खिल उठेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष विजय करन यादव ने लखनऊ से आए प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले साल 2022 में चुनाव के समय बांदा जिले से चारों विधानसभा से चुनाव चिन्ह साइकिल से विधायक बना कर लखनऊ भेजने का काम समाजवादी पार्टी के सभी नौजवान साथी करेंगे। 

बैठक में मुख्य रुप से मंडल प्रभारी के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी प्रदेश सचिव जैकी ठाकुर और इनके साथ अलीगढ़ से चलकर आए अविनाश यादव और धर्मेंद्र यादव जी उपस्थित रहे। बैठक के बाद नरैनी विधानसभा के अतर्रा कस्बा के पास ग्राम तेरा ब में ग्रामवासियों के साथ बैठक की गई। जिसमे प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा आशीष मोहन यादव जी ने ग्रामीणों से संवाद कर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को सबसे ज्यादा मदद की है। चाहे वह मुफ्त सिंचाई व्यवस्था हो और चाहे किसानों को फ्री बिजली देने की बात हो। जिला प्रभारी प्रदेश सचिव युवजन सभा श्री जय सिंह ठाकुर जी ने कहा कि आने वाले समय में अखिलेश यादव जी की सरकार बनानी है जिससे कि गरीब, मजदूर और किसानों का भला हो सके।

इस मौके पर जिला महासचिव मोहम्मद हनीफ, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड नीरज द्विवेदी, नरैनी विधानसभा से हरीश चंद सोनकर, पूर्व प्रधान सगीर खान साहब, नरैनी से लालू यादव, ओम नारायण त्रिपाठी, पंडित देवेंद्र द्विवेदी, बबलू गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, पवन कुशवाहा, संगम नारायण पटेल, अजय निषाद, जाबिर राय, अनूप मिश्रा, अरुण यादव, राजेश कुशवाहा, रवि सोनी, महेश वर्मा, शैलेंद्र साहू, अभिषेक राजपूत, महेंद्र निषाद, अभिषेक मिश्रा, जसवंत यादव, नरेश सोनकर, अनस हसन, हिम्मत यादव, मुकेश खरे, अवधेश सेन, मयंक पटेल, अजीत यादव, रामबाबू निषाद, बाल कृष्ण यादव, अरशद खान, सुनील तिवारी, शैलेंद्र यादव, सलमान खान, अर्जुन पटेल, मोहम्मद हसीब सिद्दीकी, विकास दीक्षित, फैसल लाइन, विनय कोटर्या, गोविंद यादव और सैयद खुर्शीद अनवर के साथ साथ सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ