Banda News : युद्ध स्तर पर किया जाये इन्टेकवेल निर्माण कार्य - डीएम


  • खटान व अमलीकौर ग्राम समूह योजना की डीएम ने की समीक्षा

बांदा। सोमवार को जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अन्तर्गत जनपद बांदा में निर्माणाधीन खटान एवं अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा दोनों परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। 

जिसमें खटान ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य कर रही फर्म में एल0एण्डटी0 को निर्देश दिये गये कि इन्टेकवेल का कार्य यूद्ध स्तर पर कराते हुए 31 दिसम्बर 2021 तक परियोजना के अपर जोन में पेयजल आपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें। इन्टेकवेल हेतु आवश्यक सामग्री आपूर्ति यथा मोटर, पम्प, ट्रान्सफार्मर, पाइप, आदि की आपूर्ति समयान्तर्गत सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कार्यदासी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम किटहई में निर्माणाधीन डब्ल्यू0टी0पी0 पर कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु मेन पावर बढ़ाया जाये तथा परियोजना के अपर जोन में आ रहे समस्त ग्रामों में पाइप लाइन शीघ्र बिछायी जाये। 

जिलाधिकारी द्वारा अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य कर रही फर्म मे0 एन0सी0सी0 को इन्टेकवेल, डब्ल्यू0टी0पी0, पाइप लाइन बिछाने में प्रयुक्त सामग्री, मशीन एवं मेन पावर को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया तथा परियोजना अन्तर्गत ट्यूबवेल से आच्छादित 30 ग्रामों में निर्माण कार्य प्राथमिकता पर प्रारम्भ कराया जाये।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) एम0पी0 सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम 16वीं शाखा गौरव चौधरी, एल0एण्ड टी0के जे0जी0एम0 ए0 गुरूनाथन, एन0सी0सी0 के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेंजर पी0 बाला मुरूगन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ