BANDA NEWS : बकरीद के त्यौहार को लेकर कोतवाली में की गई पीस कमेटी की बैठक


बबेरू/बांदा। बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के निर्देशन पर आगामी बकरीद के त्यौहार को लेकर बबेरू कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी जामा मस्जिद के धर्म गुरुओं को बुलाया गया। जिसमें बकरीद के त्यौहार को लेकर चर्चा की गई, इस पीस कमेटी की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में ईद उल अजहा बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक में सभी मुस्लिम समुदाय के लोग के द्वारा वार्ता की गई। और कहां गया की ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार शांति पूर्वक से अपने अपने घर में मनाए, ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, जो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आई गाइडलाइन है, उनका पालन करें। मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी किसी भी प्रकार की परेशानियों के बारे में जानकारी लिया। 

जिसमें अपने अपने गांव की समस्याओं के बारे में लोगों ने बताया, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम के द्वारा समस्या का समाधान करवाने के लिए कहा। इस मौके में बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली, बबेरू, फुफन्दी, पतवन, आलमपुर, सिमौनी, गौरी खानपुर सहित कई गांव के लोग पीस कमेटी की बैठक पर मौजूद रहे। इस मौके पर नायब तहसीलदार,कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार, कस्बा इंचार्ज सुजीत जयसवाल, सिमौनी चौकी प्रभारी राधा मोहन, उपनिरीक्षक ओंकार नाथ मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाल सिंह, अजमेर अली, हरदौली प्रधान शादाब खान, सैयद असगर अली, बाबू खान, हाफिज गुलाम रब्बानी, हाफिज अली, न्याज अहमद सहित सैकड़ों लोग मुस्लिम समुदाय व हिंदू समुदाय के लोग मौजूद रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ