BANDA NEWS : अटल सरोवर पार्क का डीएम ने किया निरीक्षण


बांदा। नवाब टैंक के अटल सरोवर पार्क में चल रहे निर्माण कार्या का जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अटल सरोवर पार्क के पाथवे इन्टरलॉकिंग के निर्माण कार्य एवं राष्ट्रीय ध्यज के प्लेट फार्म का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बांदा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पाथवे इन्टरलॉकिंग के निर्माण कार्य की प्रगति बढ़ाने एवं राष्ट्रीय ध्वज प्लेट फार्म को माह जुलाई में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुरजीत सिंह, सचिव बांदा विकास प्राधिकरण बाबू सिंह, अधिशाषी अभियन्ता आर0पी0 द्विवेदी, सहायक अभियन्ता मो0 नसीम सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ