Banda News : जल के बिना संभव नहीं है जीवन - आशा देवी


  • पचनेही ग्राम में हुआ कार्यशाला का आयोजन


बांदा। बड़ोखर खुर्द ब्लाक के पचनेही ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान “आशा देवी“ की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जल शक्ति मंत्रालय (भारत सरकार) एवं भूगर्भ जल विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में न्यू पब्लिक स्कूल समिति लखनऊ, (डी.आई.पी. बाँदा) टीम लीडर माता प्रसाद यादव ने जल की सुरक्षा प्लान अटल भूजल योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जल के  गिरते जा रहे स्तर कैसे रोकना और पानी का दुरुपयोग इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण में जल की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की।

भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय की थीम “कैच द रैन, व्हेन इट फॉल्स, व्हेयर इट फॉल्स“ को ध्यान में रखते हुए  जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी लोगो को जागरूक करने के साथ ही जल का संचय, और जल बचाने के बारे में बताया और साथ ही कहा कि जल ही जीवन है इसके बिना जीवन संभव नहीं है। और उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में हम जिस तरह से जल का दोहन कर रहें है वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए श्राप बनकर हमारे सामने आयेगा।

ग्राम प्रधान आशा देवी ने कहा कि लगातार भूजल स्तर गिरता जा रहा है, नदियों का जल सूख चुका है, कुंआ और बावली सूख चुके है, जल को बचाना हमारी नैतिक एवं जिम्मेदारी है।साथ ही बताया कि यदि ऐसे ही हम जल का दोहन करते रहे तो अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश देकर जायेंगे और उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है।

इसके साथ ही मीटिंग ग्राम प्रधान कि अध्यक्षता में राजकिशोर सदस्य ग्राम पंचायत, धर्मपाल वर्मा रोजगार सेवक, चन्दा देवी, राजेश सिंह कोटेदार, नीलम देवी, सरोज देवी “आशा“ जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य, किरन देवी करताल से मनरेगा मेठ,लक्ष्मी देवी त्रिवेणी से समुदायिक शौचालय संचालक आदि स्वंय सहायता समूह की दीदियां भारी संख्या में मीटिंग में उपस्थित रही अंत में माता प्रसाद यादव ने कार्यक्रम में आए हुए सभी ग्राम पंचायत के  आभार व्यक्त किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ