- न्यायालय के आदेश का हवाला देकर ड्यूटी से मुक्त करने की मांग
बबेरू/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील परिसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा कमासिन, बबेरू एवं बिसंडा ब्लॉक के शिक्षकों के द्वारा विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य में परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी ना लगाए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी, निर्वाचन अधिकारी बबेरू को ज्ञापन दिया। और बताया है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाए जाने पर रोक लगाई हुई है।
चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त हॉर्स शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने हेतु आदेशित किया जा चुका है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों में भी स्पष्ट कहा गया है कि वे लोग उसी राज्य की राजकीय कर्मचारी को बनाया जाए जिसका नाम वहां के वोटर लिस्ट में हो उसके बावजूद वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार में बीएलओ व सुपरवाइजर पदों पर सभी विभागों व अन्य कर्मचारियों को छोड़ते हुए कमासिन ब्लाक के केवल परिषदीय शिक्षकों शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई।
इसीलिए हम चाहते हैं, कि उच्च न्यायालय के आदेश एवं मंडल आयुक्त के पत्र के आलोक में तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देश एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ व सुपरवाइजर पदों की ड्यूटी से अवमुक्त किया जाए। इस मौके पर कमासिन बिसंडा बबेरू ब्लाक के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.