शिवम सिंह, संवाददाता
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के तरौडा गांव में दो सगे भाई चरही के विवाद में आपस मे भिड़ गए। जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर ईट पत्थरों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घायल भाई ने जसपुरा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा कर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करवाया। घायल रामखेलाव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसने अपने भाई लखना से अपनी दीवार में बनी लडवरी अर्थात चरही हटाने के लिए कहा बस इसी बात को लेकर उसने उसके ऊपर बड़े बड़े पत्थरो से हमला कर दिया जो उसके कमर, सर व आँख के पास लग गई जिससे वह घायल हो गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.