- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ओरन/बांदा। बिसंडा थाना अंतर्गत अंतर्गत सिंहपुर के परसितपुर निवासी गुलाब यादव 50 पुत्र शिव प्रसाद आज सोमवार दोपहर खेतों अपने मवेशी लेकर खेतों में चराने गया था की अचानक हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली के चपेट में आकर गुलाब यादव तथा उसकी एक भैंस एवं गाय की घटना स्थल पर मौत हो गई। पास में जानवर चरा रहे किसानों ने परिजनों को सूचना दी सूचना परिजनों के घटनास्थल पहुंचने पर देखते ही कोहराम मच गया।
ज्ञात हो कि मृतक के पास एक लड़का तथा पांच लड़कियां हैं सभी अविवाहित है। पत्नी संतोषा सहित परिजनों का घटना के बाद से रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पास 2 एकड़ खेती थी जिसमें खेती करके परिवार पालता था। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों की सूचना पर पर घटनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार कमलेश कुमार एवं हल्का लेखपाल जगदीश पटेल तथा ग्राम प्रधान राममिलन शिवहरे ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक मदद दिलाए जाने का भरोसा दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.