- सीएमओ दिनभर देते रहे आश्वासन
- बिना वैक्सीनेशन के लौटे तमाम लोग
बांदा। देश के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान में आये दिन लोगों को अपना काम धंधा छोड़ कर वैक्सीन सेंटर में लाइन लगाना पड़ रहा है और रोज दोपहर होते होते वैक्सीन खत्म होने की बात कह कर रोज लोगों को लौटाया जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
बुधवार को भी बांदा जिला अस्पताल के वैक्सिनेशन सेंटर में सैकड़ों लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे लेकिन दोपहर दो बजे के आस पास लोगो को वैक्सीन खत्म हिने की बात कर कर वापस कर दिया गया। लापरवाही की हद तब हो गई जब के लोगों का सेकेंड डोज का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया और उनके मोबाइल पर सेकेंड डोज सक्सेजफुल का मैसेज भी आ गया लेकिन वैक्सीन खत्म होने की वजह से उनको वैक्सीन नहीं लग पाई।
कई लोगों ने सीएमओ से फोन पर वैक्सीन खत्म होने की बात कही तो सी एम ओ उनसे लगातार यही कहते रहे कि आप लोग इंतेज़ार करिए हम वैक्सीन भेज रहे है लोग लगभग चार बजे तक वैक्सीन सेंटर में बैठे रहे और वैक्सीन नहीं आई चार बजे सारे कर्मचारी उठ कर चले गए तब लोग भी निराश हो कर लौट गए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.