बांदा जनपद के अधांव गांव में जल संरक्षण के प्रयासों की सराहना 'मन की बात' में मोदी जी ने की। उस सराहना के उपरांत गांव में जल संरक्षण का कार्य को देखने एवं गांव के किसानों को मनोबल बढ़ाने के लिए दिल्ली से चलकर गांव पहुंचे डॉ भरत पाठक, डॉ नंदिता पाठक। आपको बता दें कि डॉ भरत पाठक भारत सरकार के नमामि गंगे के अनुवांशिक संगठन गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक हैं छोटी नदियां एवं गंगा को लेकर पूरे भारत भर में कार्य कर रहे हैं। अधांव गांव एवं गांव के नजदीक मरका में यमुना नदी में श्रमदान साधना भी किया गया। अधांव गांव में पानी चौपाल का आयोजन किया गया।
पानी चौपाल में डॉ भरत पाठक ने कहा कि जिस प्रकार से गांव में छोटे-छोटे प्रयासों से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है और इन प्रयासों को मन की बात मोदी जी ने भी सराहना की इस उम्मीद को और ऐसे प्रयास को बरकरार रखना होगा निरंतर जल संरक्षण का कार्य लगातार करना होगा। उन्होंने किसानों का मनोबल बढ़ाते हुए गांव का पानी गांव में खेत पानी खेत में खेत पर मेड मेड पर पेड़ के अलावा गांव पर गांव का पानी रोकने हेतु गांव में ही खेत तालाब योजना के तहत भी तालाबों का निर्माण कराने के लिए किसानों को आगे आना होगा।
जिससे एक एक बूंद बारिश की इकट्ठा किया जा सके और एक यह गांव मॉडल गांव के रूप में लोगों के लिए प्रेरित करें डॉ भरत पाठक गांव के ही झलिया तालाब का अवलोकन भी किया और अवलोकन कर गांव के किसानों की सराहना की कि जल के प्राकृतिक स्रोत छोटी नदियां गंगा तालाब पोखर आदि के संरक्षण संवर्धन में समाज को आगे आना होगा समाज के साथ राज्य संत सभी को मिलकर साझा प्रयास करना होगा इस गांव से सीख लेकर आसपास के अन्य गांव को प्रेरणा लेकर भी इस कार्य को करना होगा।
स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ नंदिता पाठक ने कहा कि जल संरक्षण के कार्य के अलावा गांव में स्वच्छता को लेकर भी ध्यान देना होगा स्वच्छ गांव स्वच्छ भारत तभी स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर होगा स्वच्छता से ही कोविड-19 जैसी महामारी से बचा जा सकता है स्वच्छता के महत्व एवं लाभ से ग्रामीण वासियों को अवगत कराया इसकी शुरुआत हमें अपने घरों से करनी होगी माताओं बहनों को स्वच्छता अभियान में आगे आना होगा।
रामबाबू तिवारी आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज मन की बात में गांव की सराहना होने के बाद आप लोग यहां तक चल कर आए इससे गांव वालों को और मजबूती के साथ कार्य करने का मनोबल बढ़ा है और जल संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी भी बढ़ी हैं निश्चित ही जो कुछ कमियां होंगी गांव में उन कमियों को दूर किया जाएगा और गांव को पानीदार बनाने के साथ ही साथ गांव को खुशहाली लाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
किस प्रकार से गांव में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव से संपन्नता के साथ गांव में खुशहाली आए आपस में सद्भावना बड़े जाति भावना की परंपरा टूटे छोटी-छोटी विवादों को आपस में सुलझा लिया जाए एवं विवादों को कोर्ट कचहरी में न ले जाएं इस सारे प्रयास किए जाएं जिससे गांव में खुशहाली बढे आपस में प्रेम बढे और हम लोग खुशहाल हो। गांव के किसान तभी खुशहाल होगा जब गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत पर रहेगा और पानी नजरों के सामने रहे जब सिंचाई की आवश्यकता हो तब तालाब से सिंचाई की जा सके एवं फसल उत्पादन बढ़ेगा किसान समृद्ध होगा गांव खुशहाल होगा।
स्वागत गीत गाकर ग्राम प्रधान सविता देवी ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गांव के किसानों ने अपने खेत पर मेड़बंदी करवाई एवं गांव के किसानों ने गांव का पानी गांव में रोका और भूजल का रिचार्ज हुआ और इस कार्य की सराहना माननीय प्रधानमंत्री जी ने की उसे पूरा गांव उत्साहित है और जो किसान साथी मेड़बंदी कराना चाहते हैं उसे ग्राम पंचायत के माध्यम से भी मदद दी जाएगी और मेड़बंदी को और अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाएगा जल संरक्षण का कार्य और तेजी से किया जाएगा ग्राम पंचायत सभी किसानों के साथ है।
गांव में ही भोला उपवन में दोनों अतिथियों ने पंच पल्लव आम का वृक्ष रोपण कर पृथ्वी पर हस्ताक्षर किया गया गांव वालों को वृक्षारोपण करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए भी अपील की। वहीं, कालका सविता ने कहा कि हम समस्त ग्रामवासी अपने घरों में आंगन में वृक्ष लगा रहे हैं और तैयार भी हो रहे हैं और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाकर तैयार करेंगे जिससे यहां का क्षेत्र हरा भरा रहे जल साक्षरता अभियान को गांव में बढ़ावा दे रहें।
अरुण सविता, राम जी, सज्जन,भोला तिवारी, इंदल यादव, राजा भैया,राजू तिवारी सतनारायण तिवारी सोनू सविता मनोज दीक्षित मद गंजन वर्मा देव गुलाम यादव बाबूलाल यादव जगमोहन यादव दुर्गा विश्वकर्मा भागीरथ यादव आशुतोष तिवारी उर्फ छोटू बाबूलाल करो सुनील गर्ग सरस्वती देवी, भूरे लाल वर्मा दिनेश वर्मा मनोज वर्मा, बेनी प्रसाद वर्मा अखिलेश लाखन आदि लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.