कमासिन/बांदा। सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी से आहत पूर्व विधायक द्वारा थाने में की गई शिकायत पर युवा सपा नेता तथा पूर्व विधायक की तकरार हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच गाली गलौज के साथ दोनों ओर से हाथापाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया।
मामला थाना कमासिन कस्बे का है। जहां कस्बा निवासी ज्ञान सिंह यादव पुत्र चंद्रभान यादव सपा कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया में पूर्व विधायक के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विधायक खफा थे। इसी को लेकर पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव थाना कमासिन में लिखित शिकायत देते हुए ज्ञान सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
शिकायती क्रम में इंचार्ज दरोगा राजेंद्र द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ ज्ञान सिंह की गिरफ्तारी की। इसी दौरान युवा सपा नेता अनिल सिंह ज्ञान सिंह की तरफदारी करते हुए थाने आ धमके। दोनों पक्षों की ओर से कहासुनी का दौर शुरू हो गया। इसी बीच दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक दूसरे के प्रमुख नेताओं के विरुद्ध गाली गलौज शुरू कर दिया।
जिससे आहत पूर्व विधायक ने दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। मामला शांत न होते देख उन्होंने पुलिस कार्यवाही की बात कही। जिससे नाराज युवा सपा नेता अनिल यादव ने पूर्व विधायक के विरुद्ध असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित कर दिया। बौखलाए कार्यकर्ता अपने अपने नेता के समर्थन में दोनों ओर से भिड़ गए। दोनों पक्षों की ओर से गाली गलौज का दौर शुरू हो गया।
दोनों समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। गनीमत रही कि दोनों पक्षों की ओर से कोई घायल नहीं हुआ। मौके की नजाकत देख थाने में सबइंस्पेक्टर सरफुद्दीन एवं संजीव सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों की ओर से यह राजनीतिक ड्रामा लगभग एक घंटे तक चला दोनों पक्ष एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए चले गए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.