- वर्ल्ड रिकार्ड कवि सम्मेलन में बाँँदा की कवयित्री होंगी शामिल
बांदा। युवा कवयित्री दीपा पटेल लगातार 150 घंटे से अधिक चलनें वाले विश्व के सबसे लंबे वर्चुअल कवि सम्मेलन में शामिल होकर अपने जिले का गौरव बढ़ाएंगी। इस कवि सम्मेलन में देश विदेश सहित 600 कविध्कवयित्रियां हिस्सा लेंगे। बुलंदी जज्बात ए कलम संस्था की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।
बुलंदी जज्बात ए कलम साहित्यिक संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है जिसके संस्थापक बादल बाजपुरी हैं। संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश शर्मा की ओर से निमंत्रण पत्र भेजकर दीपा पटेल को इस आयोजन में काव्य पाठ करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह कवि सम्मेलन 11 से 16 जुलाई तक लगातार चलेगा। विश्व के सबसे लंबे चलने वाले वर्चुअल कवि सम्मेलन में श्कनाडा जर्मनी, दुबई, सऊदी, युएसए, बेल्जियम, केलिफोर्निया, अबूधाबी, सिंगापुर तक के कलमकार सम्मलित होंगे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.