Banda News : निर्वाचन ड्यूटी के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन


बबेरू/बांदा। विधानसभा पुनरीक्षित मतदाता सूची में बीएलओ पद में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बबेरू के ब्लॉक मंत्री विवेक सिंह यादव के अगुवाई में शिक्षकों ने उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय में ड्यूटी पर रोक के बाद शिक्षकों को विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ सुपरवाइजर के पदो में ड्यूटी पर लगा दिया गया है जबकि उच्चतम न्यायालय ने शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा ड्यूटी न लगाये जाने की बात कही है।

उन्होंने यह भी बताया कि मिशन प्रेरणा, ऑपरेशन कायाकल्प, ई-पाठशाला, खाद्यान्न वितरण संचारी रोग जागरूकता अभियान सहित तमाम क्षेत्रों में शिक्षको से काम लिया जा रहा है इसके बावजूद भी शिक्षकों को मतदाता सूची में लगाया गया है जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियो को नहीं लगाया गया उन्होंने मांग किया है शिक्षकों को निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य मे बीएलओव सुपरवाइजर पदो की ड्यूटी से अवमुक्त रखने की बात रखी है। इस दौरान अजय कुमार गुप्ता उमेश कुमार उपाध्यक्ष श्रीकांत कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष ,अशोक कुमार, रुद्धराज गौतम, पंकज नायक, शिवरतन प्रजापति, अरूण तिवारी, माया, रंजना, सहित सैकडो़ शिक्षक मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ