Banda News : शहीद पत्रकार स्व. सुरेश चंद्र गुप्त की पुण्यतिथि पर मनाया गया शहीद दिवस


बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे के रहने वाले शहीद पत्रकार स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्ता की पुण्यतिथि को लेकर पत्रकारों के द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। वहीं स्व सुरेश चंद्र गुप्ता की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर हवन पूजन कर शहीद दिवस मनाते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर नगर के पत्रकार एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बबेरू के रहने वाले शहीद पत्रकार स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्ता की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें शहीद स्मारक के पास पहुंचकर बबेरू के गणमान्य व्यक्ति व नगर के पत्रकारों के द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर हवन पूजन कर फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई, और उनको याद किया गया। शहीद पत्रकार स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्त के साथी रहे पत्रकार डॉक्टर बुध प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया। 

वही डॉक्टर बुध प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि 13 जुलाई सन 1983 को पुलिस प्रशासन ने गुंडों से मिलकर स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। उन्हीं की याद में हर वर्ष 13 जुलाई को शहीद पत्रकार स्वर्गीय सुरेश चंद गुप्ता का शहीद दिवस मनाया जाता है। स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्ता पुलिस के खिलाफ फर्जी एनकाउंटर की खबर को प्रमुखता से छापा था। उसी में पुलिस प्रशासन गुंडों से मिलकर उनकी हत्या करा दी गई थी। उसी में सभी लोग आज एकत्रित हुए हैं और उनको श्रद्धांजलि दी गई है। 

वही नगर पंचायत अध्यक्ष विजयपाल सिंह के द्वारा शहीद स्मारक को भव्यता से विस्तार करने के लिए पार्क बनवाए जाने की घोषणा भी किया है। और कहा है कि जल्द ही स्मारक पार्क सुंदर से सुंदर बनाया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रभाकर पटेल, पंकज द्विवेदी, डॉ ब्रजेश मौर्या, बुद्ध प्रकाश अग्निहोत्री, शिव विलास शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता कमलेश चौरसिया, मुफीद आलम, रामू तिवारी, सुधीर अग्रहरि, जीतू श्रीवास, कासिम खान, अजय श्रीवास्तव, सहित गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ