भाजपाईयों ने ध्यान से सुनीं पीएम मोदी के मन की बात
- प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी की बात
बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को प्रसारित मन की बात के 79 वें संस्करण को राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में जनपद के प्रत्येक बूथ में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने बूथों में सुना गया तथा वहीं बूथ की बैठक भी की गई। 3 अक्टूबर 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात को प्रत्येक बार अपने बूथ में सुनने वाले जिले के भाजपा कार्यकर्ता भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने प्रत्येक बार की तरह 25 जुलाई रविवार को अपने बूथ नंबर 227 में भाजपा कार्यकर्ता विनोद नामदेव के घर विचार परिवार, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात के 79 वें संस्करण को सुना तथा बूथ की बैठक भी की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के मन की बात को अपने बूथ में अब तक बराबर सुनने और इस कार्यक्रम को एक तरह से पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने बूथ नंबर 227 में हर बार अलग-अलग कार्यकर्ताओं के घर आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने वाले भाजपा कार्यकर्ता द्विवेदी द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मन की बात से संबंधित पत्र भेजा गया था जिसकी प्रशंसा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने स्वयं अपने फेसबुक ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से द्विवेदी द्वारा भेजे गए पत्र को वायरल किया था।
जिससे बांदा और बांदा के कार्यकर्ता आनंद स्वरूप का नाम पूरे देश में सुर्खियों में रहा है। संतोषी नगर बूथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद द्विवेदी ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा अपने अद्भुत भाव से समाज के प्रत्येक वर्ग की बात और चर्चा करने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने और गुनने के प्रति लोगों का रुझान देखते बनता है। बच्चे बूढ़े जवान सभी इतनी दिलचस्पी से अपने अपने घरों में पूरे परिवार के साथ मन की बात को सुनते हैं, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात में उन्हीं की बात कर रहे हों। मोदी जी के द्वारा प्रत्येक महीने प्रसारित मन की बात को आम लोगों द्वारा सुनने में बढी रुचि का आलम यह है कि लोग ऐसे सुनते हैं कि जैसे उनकी समस्या का निदान तथा आगे के लिए समाधान और योजना के लिए महत्वपूर्ण बात हो रही है।
इस दौरान तमाम शिक्षित वर्ग के लोग बाकायदे कागज पेन लेकर बैठते हैं और महत्वपूर्ण विषयों को नोट करते हैं। द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में भारत के सांस्कृतिक जीवन में प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा, कालिदास की रचनाओं, वेद एवं श्रीमद्भागवत जैसे तमाम रोचक संदर्भों को रखते हुए सभी को आगे आने वाले पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए सभी के स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात को भारत मां के बेटे, बेटियों के परोपकारी प्रयासों की बातें करार दिया है। द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा खादी की खरीद से जनसेवा और देश सेवा होने को अंगीकार करने का आह्वान किया।
योजना के लाभ के लिए करें आवेदन
बांदा। अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा शासनदेश 11 जनवरी 2019 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार इन्फ्रास्टक्चर डेवलमेन्ट इन माइनरिटी इंस्टीट्यूशन योजनान्तर्गत अल्पसंख्य शिक्षण संस्थाओं में छात्रावास/भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। भारत सरकार द्वारा संचालित इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलमेन्ट इन माइनरिटी इस्टीट्यूशन योजनान्तर्गत छात्रावास/भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु निम्नवत/मानक/पात्रता निर्धारित की गयी है। सुरजीत सिंह ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वे शिक्षण संस्थान अर्ह है जो भारत सरकार/राज्य शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो और तीन वर्ष से आस्तित्व मे हों।
योजनान्तर्गत वे सभी शिक्षण संस्थाये पात्र होगी जो राज्य सरकार या भारत सरकार से अल्पसंख्यक संस्था घोषित हो अल्पसंख्यक संस्था घोषित संबंधी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। शिक्षण संस्था का यू-डायस कोड अनिवार्य होगा। तत्क्रम में अवगत कराना है कि जनपद में संचालित अलसंख्यक शिक्षण संस्थान जो इन्फ्रास्टक्चर डेवलमेन्ट इन माइनरिटी इंस्टीट्यूशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक हो प्रस्ताव कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बांदा विकास भवन में तीन दिवस के भीतर उपलब्ध करा दें।
पुलिस की मध्यस्थता से फिर एक हुए पति-पत्नी
- पुनः एक दूसरे का साथ निभाने की खायी कसम
बांदा। रविवार को पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के साथ-साथ परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के बीच हो रहे मतभेदों को दूरकर कई परिवारों को एक किया जा रहा है। प्रायः देखा जा रहा है कि दाम्पत्य जीवन में छोटी-छोटी बातों को लेकर पति पत्नी के बीच सम्बन्धों में एक दरार उत्पन्न हो जाती है जो गलत फैमियो की मजबूत कड़ी से बनी होती है और स्थिति सम्बन्ध विच्छेद तक आ जाती है। अब बात पुलिस तक पहुँचती है तो हालातों को देखते हुए पुलिस सम्बन्ध जोड़ने का प्रयास करती है और परिवार परामर्श केंद्र में उन गलत फैमियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है।
इस कार्य मे पुलिस द्वारा समाज सेविकाओं की भी मदद ली जाती है। इसी क्रम में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा थाना बबेरु ग्राम आलमपुर निवासी शबीना पत्नी हारून की करीब 4-5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी कि छोटी-छोटी बातों को लेकर दंपत्ति के बीच मत भेद उत्पन्न हुआ तो सम्बन्ध विच्छेदन तक पहुंच गया। मामला पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा परिवार परामर्श केंद्र को दिया गया। प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र श्रीमती शालिनी सिंह एवं उनकी टीम द्वारा दोनों के बीच मध्यशता कर उनकी गलत फेमियों को दूर किया तथा पति पत्नी ने पुनः एक दूसरे के साथ जीवन यापन करने की खाई।
मार्ग हादसे में वृद्ध घायल
अतर्रा/बांदा। बाजार खरीददारी करने आ रहे वृद्ध चलती टेंपो से अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमाई गांव निवासी रामकिशन 65 अपने गांव से टेंपो के द्वारा बाजार खरीददारी करने आते समय इंजीनियरिंग कालेज के नजदीक संतुलन बिगड़ जाने से चलती हुई टेंपो से बाहर गिर गया, जिससे उसके सिर सहित हाथ पैर में गंभीर चोट आ गई। राहगीरों की मदद से घायल को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
युवक ने गटका जहर
अतर्रा/बांदा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहेवा गांव निवासी संदीप कुमार 27 ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों के द्वारा उसे अचेत अवस्था में सीएचसी महुआ में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बांदा की अन्य खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
- Banda News : बेंदा के पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
- कहानी संग्रह "साँझी छत" पर चर्चा का आयोजन किया गया
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.