बांसी। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील बांसी में आयोजित तहसील समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग सहित विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई की गई। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीणा तथा उपजिलाधिकारी बांसी जग प्रवेश द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत द्वारा किया गया।जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तहसील समाधान दिवस बांसी में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित/त्वरित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं को पर्ची दी जाए तथा शिकायत का निस्तारण करने के पश्चात शिकायतकर्ता से फोन पर निस्तारित की गयी शिकायत के संबध में जानकारी प्राप्त करने किया जाय। तहसील समाधान दिवस पर कुल 16 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-10, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-05, तथा पूर्ति-01 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए। तहसील दिवस में राजस्व विभाग का 02 प्रार्थना-पत्र मौके पर निस्तारित करा दिया गया तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्र्देिशत किया गया।
तहसील समाधान दिवस में अतिरिक्त ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर ओजस्वी राज, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, तहसील बांसी क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
(राजेश शास्त्री संवाददाता सिद्धार्थनगर)
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.