- जान माल की सुरक्षा की पीड़ित पत्रकार ने की मांग
सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली हैदरगढ़ अंतर्गत हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख ओम प्रकाश श्रीवास्तव (ओपी श्रीवास्तव) की जमीन पर अवैध कब्जा कर पीड़ित के खेतों को 9 साल से कुछ गांव के दबंग एवं भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। पीड़ित पत्रकार के मुताबिक बताते चलें कि कई बार पीड़ित को जान से मारने के प्रयास किए गए और फावड़ा कुल्हाड़ी लाठी डंडा से लेकर अवैध असलहों से मारने के प्रयास कई बार किए जा चुके हैं।
परंतु प्रभु की इच्छा से जिंदगी का समय ना पूरा होने के कारण पीड़ित बचता चला आ रहा है। दबंगों का कहना है कि हम पूरे परिवार वाले मिलकर तुम्हारी हत्या अवश्य करेंगे देखते हैं ईश्वर तुम्हें कब तक बचाता है हम सभी लोग कई सालों से स्मैक दारु शराब गांजा की तस्करी करते चले आ रहे हैं रुपयों का मेरे पास खजाना है तुम मेरे परिवार के हाथों से बच नहीं पाओगे।
प्रार्थी अकेला निस्सहाय है इसलिए अपनी भूमि पर कब्जा करने में असमर्थ है। दबंगों का कहना है कि हम लेखपाल कानूनगो एवं कोतवाली से लेकर एस पी बाराबंकी तक रुपया फेंकते रहते हैं। कानून भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और तुम्हारी मृत्यु मेरे परिवार के हाथों से निश्चित ही है। भगवान भोलेनाथ भी तुमको नहीं बचा पाएंगे।
पीड़ित उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ व योगी सरकार से अपील कर रहा है कि समाज में चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पीड़ित पत्रकार की रक्षा हेतु सीबीआई क्राइम ब्रांच उच्चस्तरीय जांच करा कर प्रार्थी की जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें। अगर योगी सरकार अपनी या अपने प्रशासन से मेरी सहायता नहीं करेगा तो पीड़ित एसपी कार्यालय बाराबंकी अथवा विधान भवन के सामने लखनऊ में अपने शरीर का आत्मदाह(त्याग) करेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.