Barabanki News : तहसील क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सड़को की हालत खस्ता, कमीशन खोरी हो रही उजागर

प्रतीकात्मक चित्र 

  • सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार


विजय कुमार, संवाददाता 


रामसनेहीघाट, बाराबंकी। जहा एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त सड़क होने का दावा कर रही है वही क्षेत्र में भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग से भीखरपुर से सरसा राठौर गांव को जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील होती जा रही है जिससे राहगीरों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही प्रदेश की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिये गए थे।

विभाग ने आनन फानन में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश का पालन करना भी शुरू कर दिया गया था लेकिन अधिकतर गढ्ढा मुक्त सड़कों को केवल कागजों पर ही किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सिर्फ तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र की ही सड़को पर गौर कर लिया जाए तो क्षेत्र में करीव एक दर्जन से अधिक सड़के चलने लायक नही रह गयी है, सड़को से डामर व गिट्टी गायब नजर आएंगे। 

तहसील क्षेत्र में भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग से भीखरपुर होते हुए सरसा राठौड़ संपर्क मार्ग की हालत काफी खस्ता हो चुकी है इस सड़क कई महमूदपुर, दोहरिया, पूरे बरजोर, बाबा का सरसा, आदि कई गांवों के लोगों का इसी मार्ग से आना जाना होता है, सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

यही नही तहसील क्षेत्र में बहरेला से मऊ गोरपुर, हरीलालपुरवा से फतेहगंज, भानपुर कोठी चौराहे से नहर की पटरी होते हुए पूरे डीह महुलारा, ब्लॉक के सामने से भेंदुवा बहरेला को जाने वाले, फायर स्टेशन के निकट से मालिनपुर को जाने वाली, मठ मुरारपुर से घुरघुटवा, शीतलपुर, भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग से वाजीउद्दीनपुर को जाने वाली सड़को के साथ क्षेत्र में तमाम ऐसी डामरीकृत सड़के है जो चलने योग्य नही रह गयी है।

सड़को पर बढ़े बढ़े गड्ढे ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण में कई गयी कमीशनखोरी को जग जाहिर कर रही है इस सबके बाद भी स्थानीय प्रशाशन के साथ साथ संबंधित विभाग  उच्चाधिकारियों को गढ्ढा मुक्त सड़क का दावा करते हुए रिपोर्ट भेजकर गुमराह करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।

इन सड़कों से संबंधित अगर जांच की जाए तो ठेकेदार द्वारा बरती गई कमीशन खोरी के चलते लापरवाही जग जाहिर होते देर नही लगेगी, लेकिन मोरे सैया भये कोतवाल तब डर कहे का क्योकि चर्चा है कि पूरे कुंए में ही भांग पड़ी है तो सच्चाई उजागर करने के लिए जांच आखिर करेगा कौन......?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ