बैनामा से नाराज हिस्ट्री शीटर ने किशोर का किया अपहरण

  • एसपी ने दी कई स्थानों पर दबिश
  • अपहरण की घटना से गांव में दहशत का माहौल 

बबेरु/बाँदा। बबेरु तहसील अंतर्गत तीन बीघा जमीन का बैनामा करवाना हिस्ट्रीशीटर को इतना नागवार गुजरा की पहले खेत समतलीकरण के नाम पर सात हजार रुपये वसूले फिर रविवार की दोपहर में खेत की तरफ जाने पर जान से मारने की धमकी दी। तथा रात को किशोर का अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही रात को इंस्पेक्टर रामाश्रय सिंह ने खोज बीन शुरू की वही सुबह अपर एसपी सीओ के अलावा एसपी अभिनंदन भी भारी फोर्स के साथ कई जगह दबिश दी।

मामला कुछ इस प्रकार है कि रानीपुर निवासी बिंदा कुशवाहा ने तीन बीघा जमीन का बैनामा गांव के ही सुघर सिंह से अपनी पत्नी कौशिल्या के नाम दस माह पहले कराया था।जिसका विरोध हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह ने किया था, दबंगई के बल पर पहले बिंदा से खेत के समतलीकरण के नाम पर सात हजार रुपये वसूल लिये थे। तब रविवार की दोपहर को बिंदा के तीसरे पुत्र कोमल को ये धमकी दी कि खेत की तरफ आओगे तो गोली मार दूंगा।

इसी बात में कुछ बाद विवाद हो गया था, इसी विवाद की खुन्नस को लेकर रात को करीब दो बजे एक अन्य सहयोगी के साथ घर के बाहर छानी के नीचे सो रहे राघबेन्द्र पुत्र राजकुमार कुशवाहा उम्र 15 वर्ष को चार पाई से घसीट कर ले जाने लगा, चिल्लाने पर बगल में सो रही माँ कुसुमकली व बहन सरिता उम्र 17 वर्ष जाग गई और पीछा करने लगी तभी वीरेंद्र ने तमंचे से फायर कर दिया, डर कर दोनों माँ बेटी वापस आ कर अपने ससुर देवरो को जगाया।

परिजन एकत्रित होकर खोज बीन शुरू कर दी लेकिन कोई पता नही चला तत्काल कमासिन पुलिस को सूचना दी गयी, तड़के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह सबल घटनास्थल पहुच कर जानकारी ली तथा कई जगह दबिश दी लेकिन हाथ खाली रहे उधर अपहरण की जानकारी मिलते ही सीओ बबेरु सियाराम व अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान तथा एसपी अभिनंदन भी भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुच गये पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और एसपी ने कई जगह स्वयं दबिश दी लेकिन अपहृत किशोर का सुराग नही लग सका। 

अलबत्ता कुछ ठिकानों की जानकारी पुलिस को जरूर मिली है, अपहृत किशोर का पिता राजकुमार एक सप्ताह पहले मजदूरी करने चंडीगढ़ चला गया था तथा बड़ा भाई संजय उम्र 22 वर्ष गुजरात कमाने चला गया था, वही राघबेन्द्र का कक्षा 9 में एडमिशन होना था अपहरण कर्ता वीरेंद्र के ऊपर स्थानीय थाने में 35 मुकदमे दर्ज हैं। घटनास्थल पर मौजूद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए एसपी अभिनंदन सिंह ने जानकारी दी है अपहृत किशोर को जल्द मुक्त करवाया जाएगा तथा अपहरण कर्ताओ के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की कई टीमें गठित कर चिन्हित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही है।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ