- प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसण्डा का किया निरीक्षण
बांदा। राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, उ0प्र0 व प्रभारी मंत्री जनपद बांदा लाखन सिंह राजपूत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसण्डा का निरीक्षण किया। जिसमें कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन किया साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित किये जाने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद बांदा लाखन सिंह राजपूत ने उपस्थित स्टाफ को निर्देश दिये कि कोविड-19 की तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत पर्याप्त आक्सीजन कन्टेनर आदि की व्यवस्था कर ली जाए तथा कोविड के मरीजों के आने-जाने का अलग से रास्ता तैयार कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बिसण्डा क्षेत्र के जो भी केस हों उन्हें सी0एच0सी0 में ही कराया जाए। मा0 मंत्री जी को बताया गया कि बिसण्डा क्षेत्र में 170 आशा हैं एवं तीन एम्बूलेन्स संचालित हैं। मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान मेडिकोलीगल रजिस्टर मेन्टेन करने व रिपोर्ट स्पष्ट रूप से अंकित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान राम प्रताप पुत्र श्री महादेव ने अवगत कराया कि उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि दान की गयी थी तथा कहा गया था कि पिताजी का स्टेचू लगवाया जायेगा किन्तु नही लगवाया गया जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा कहा कि इस प्रकरण ही जांच होगी।
श्री राजपूत ने बिसण्डा ब्लाक परिसर में वृक्षारोपण किया और पॉच ग्राम प्रधानों बल्लान, चौसड, पबई, साहपुर सानी, नादनमऊ को मंत्री ने फॉगिंग मशीनों का वितरण किया। इसके पश्चात उन्होंने जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम बाघा में खटान पेयजल समूह योजना के अन्तर्गत में 400कि0ली0 का सी0डब्लू0आर0 के निर्माण कार्य का भूमि का पूजन किया। इसके माध्यम से 02 ओवर हेड टैंक में पानी दिया जायेगा जिससे र्ग्राम कोर्रही, पारा आदि ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं
- संदिग्ध परिस्थितियों में कुंडी से लटकती मिली विवाहिता का शव
- Accident News : आमने सामने बाइक भिड़ंत में पांच घायल, जिसमें से दो की हालत गंभीर
- करंट की चपेट में आने से भैस की मौत
- बाराबंकी के ग्राम जसमण्डा में मनाया गया कारगिल विजय दिवस और साथ ही वृक्षारोपण कार्य भी किया गया
- पालिका अध्यक्ष ने ऑनलाइन स्टोर "हारमनी बाजार" के स्टोर का किया ईo लॉन्चिंग
Birthday News : आइए जानें मुग्धा गोडसे की बचपन से लेकर अब का सफर
आज हम आपको भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के बारे में बात करने जा रहे हैं इनका आज जन्मदिन है। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। साल 2002 में मिस ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट के ताज पर कब्जा किया। उसके के बाद साल 2004 में मिस इंडिया प्रतियोगिता तो नहीं जीत सकी लेकिन वह सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहीं और उन्हें मिस परफेक्ट 10 के ताज से नवाजा गया....
पूरी खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं
https://eastnews24x7.blogspot.com/2021/07/happy-birthday-news.html?m=1
पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव में बने गल्ला मंडी में कब्जा करने की नीयत से गांव के ही कुछ लोगों ने पूरे भवन को तोड़ दिया है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा किसानों का अनाज खरीदने के लिए ग्रामीण इलाकों में गल्ला मंडी की स्थापना इस उद्देश्य के साथ कि गई थी कि किसानों को अपनी फसल बेंचने के लिए कही दूर न जाना पड़े.......
पूरा पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
Banda News : गल्ला मंडी में कब्जा करने के उद्देश्य से गांव के ही लोग तोड़ रहे है भवन
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.