दवा लेने गई महिला पर स्वास्थ्य कर्मी ने की हमले की कोशिश


  • जिला अस्पताल में मौजूद लोगों ने बचाई महिला को
  • पीड़ित महिला ने सीएमओ से की शिकायत


बांदा। सोमवार को जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब काउंटर से दवा ले रही महिला से स्वास्थ्य कर्मी ने दुर्व्यवहार करते हुए कैंची से हमला करने की कोशिश की,लेकिन लाइन में लगी अन्य महिलाओं के विरोध के चलते वह अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो सका। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक जिला अस्पताल से की है। पीड़िता पद्माकर चौराहा निवासी श्रीमती प्रमिला शर्मा ने बताया कि आज वह अपनी मां को दिखाने जिला अस्पताल में गई थी। डाक्टर को दिखाने के बाद डाक्टर ने मां के इलाज के लिए दवाएं लिखी और एक्स-रे कराने को कहा। तभी मैं दवा लेने के लिए लाइन पर लग गई।जब मेरा नंबर आया तब मैंने देखा कि काउंटर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ने मुझे दवा फेंकते हुए दी। 

इसका मैंने विरोध किया और कहा कि कम से कम यह बताओ यह दवा कैसे खानी है। इस पर वह आग बबूला हो गया और कहने लगा कि जाकर डॉक्टर से पूछो, मैं नहीं बताऊंगा। इस पर फिर मैंने उससे आग्रह किया की पर्चे में लिखी दवाई डॉक्टर द्वारा लिखी गई है कैसे खाना है बता दो। इस पर वह और नाराज हो गया और अभद्रता करते हुए गाली-गलौच करने लगा और हमला करने की नियत से उसने हाथ में कैंची उठा ली तब मैंने भी कहा कि कैंची मार कर दिखाओ तब मैं बताऊंगी। इतना कहने पर लाइन में लगी अन्य महिलाओं ने मेरा समर्थन किया और उसका डटकर विरोध किया। पीडिता ने बताया कि अगर लाइन में लगी महिलाओं ने मेरा साथ न दिया होता तो वह हमला भी कर सकता था।महिला ने इस मामले की शिकायत सीएमएस और जिला अधिकारी बांदा से की है, और दोषी स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ