- जौहरपुर स्थित पौराणिक शिवमंदिर में हुआ वृक्षारोपण
बांदा। बीएसएफ के आईजी एवं बांदा के पचनेही गांव निवासी वरिष्ठ आईपीएस राजा बाबू सिंह का तीन दिवसीय बुंदेलखंड बृहद पौधरोपण कार्यक्रम मैं पहले दिन जौहरपुर के हुकुम सिंह के डेरा में स्थित पौराणिक शिव मंदिर में पहुंचकर 108 पौधरोपण कर आक्सीजन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को शपथ दिलाने के साथ कहा कि वर्तमान परिदृश्य में एक आदमी को जिंदा रहने के लिए 8 पौधों की आ सकता है जो ऑक्सीजन देने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि हमें आज शीशम पीपल बरगद अमरूद आंवला सागवान के पौधे लगाए जाने की सकता है और कहां की बांदा में फलों की खेती नींबू मुसम्मी खेती किसान करे तो उन्नत संभव है उन्होंने इजराइल की आर्थिक गतिविधियों का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटा सा देश आज हम से 10 गुना ज्यादा खेती में पैदावार कर रहा है उन्होंने युवाओं से कहा कि नशा नाश की जड़ है नशा से दूर रहें तभी विकास संभव है उन्होंने कहा कि नया बुंदेलखंड से जीतकर नई ऊंचाइयों को ले जाने के लिए पौधरोपण जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
वही कार्यक्रम में लेमन में आनंद मिश्रा ने कहा कि 1 से 2 बीघा में नींबू की खेती करने में एक बीघे में ढाई सौ पौधे लगाए जाएं जिससे एक पौधे में 25 किलोग्राम का उत्पादन हो और बागवानी से जलस्तर मजबूत रहने के साथ सेवा करने की भी हो सकता है और बुंदेलखंड को नींबू हब के रूप में विकसित किया जा सके वही उत्तर प्रदेश सचिवालय के शिव गोपाल सिंह, जयराम सिंह, रामकरण सिंह बच्चन ने अपने विचार रखे वही कुर्सेला धाम में भी पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे राजा बाबू सिंह हनुमान जी के दर्शन कर कहा कि बुंदेलखंड के बांदा को वे बॉलीवुड बनाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने प्रड्यूसर रेखा और डायरेक्टर पियूष मुंबई को यहां बुलाया है जिससे यहां के नौजवानों को छोटी छोटी फिल्मों में काम मिल सके।
वही अजय देवगन की फिल्म भुज को लेकर भी उन्होंने अपने विचार रखे और कहा कि यहां का युवा फिल्म में काम कर आगे अपना भविष्य संजीव सकता है वही डायरेक्टर पियूष एक अहा की अक्टूबर में बुंदेलखंड के पचनेही से शुरू होकर फिल्म की शूटिंग में आसपास के युवाओं को भी शूटिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा जो फिल्म कुप्रथा पर आधारित होगी वही कार्यक्रम में एडीएम संतोष बहादुर सिंह सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह शासकीय अधिवक्ता विजय बहादुर शांति भूषण सिंह एडवोकेट ललक सिंह समेत सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह ने आए हुए अतिथियों की अगवानी की और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
बता दें कि राजाबाबू सिंह ने क्षेत्र के 108 मंदिरों में प्रत्येक मंदिरों में 108 फलदार पौधे रोपित करने का तीन दिवसीय महा अभियान छेड़ दिया है वहीं मूंग और सहूर पुर एवं जमालपुर में भी बढ़त पौधरोपण मंदिरों में किया गया जहां पर नौजवान ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही कुर्सेजाधाम के महंत परमेश्वर दास ने कहा कि बुंदेलखंड में पौधरोपण कार्यक्रम के अलावा एडीजी राजा बाबू सिंह ने बुजुर्गों का यात्रा कराना श्रीराम कथाओं का आयोजन पर्यावरण जल मृदा संरक्षण पर विशेष जोर देना बागवानी को बढ़ावा देना देसी गौ नस्ल का विकास निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कन्याओं का सम्मान विवाह युवाओं के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने के साथ बुंदेलखंड को जैविक प्रदेश के रूप में विकसित करने का कार्य जो राजा बाबू ने किया है वह सराहनीय कार्य है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.