दबंगों ने घर में घुसकर बेरहमी से पीटा और छीन ले गए लाईसेंसी बंदूक


बांदा। भाजपा सरकार में दबंगों की दबंगई सरकार की लाख कवायदों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। लगभग दस दिनों पूर्व भाजपा नेता के साथ मिलकर कई दबंगों ने पहले घर में सो रहे व्यक्ति को बरेहमी से पीटा। इसके बाद पीड़ित की घर में रखी लाईसेंसी बंदूकी व जेब पड़े पैसे लेकेर धमकाते हुए फरार हो गये। पीड़ित के पिता ने एसपी ने न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक सहित थानाध्यक्ष तिंदवारी को दिए शिकायती पत्र में वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती 12 जुलाई 21 की रात्रि को उसके पिता शीतला शंकर मिश्र अपने घर पर सो रहे थे। तभी देर रात्रि में लगभग दो दर्जन दबंग व्यक्ति उसके घर में लाठी-डंडों व असलहों से लैस होकर घुस आये। 

उक्त दबंगों ने पहले उसके पिता को बेरहमी से पीटा इसके बाद उनके गले में पड़ी सोनी की चेन, जेब में रखे तीन रूपये व घर पर ही रखी लाईसेंसी बंदूक भी छीन कर ले गए। मारपीट में उसके पिता का दाहिना टूट गया। इसके अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोंटे आयी हैं। पीड़ित व्यक्ति ने अपने पिता का मेडिकल परीक्षण कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।


एक साथ कई अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ