NEWS 1- नगर निकायों में कैम्प लगाकर लक्ष्यों को करें पूर्ती : डीएम
- डीएम ने ली पीएम स्वनिधि योजना की बैठक
बांदा। गुरूवार को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। समीक्षा में परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 10 हजार रू0 का ऋण दिया जायेगा। जनपद बांदा का 31 मार्च, 2022 तक ऋण वितरण का लक्ष्य 4449 है। लक्ष्य के सापेक्ष 6892 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिसमें 4997 बैंकों द्वारा आवेदन पत्र स्वीकृत किये जा चुके है। जिसमें 4791 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जा चुका है। साथ अवगत कराया गया कि 01 जुलाई, 2021 से 15 अगस्त, 2021 तक ’’संकल्प से सिद्धि’’ तक विशेष अभियान का आयोजन कर ऋण वितरण किया जाना है।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ’’संकल्प से सिद्धि अभियान’’ में प्राप्त लक्ष्य को शासन द्वारा निर्धारित तिथियों पर नगर निकायों में कैम्प का आयोजन कर लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें। साथ बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि जो भी आवेदन प्राप्त हुये है तथा स्वीकृत आवेदनों को शत प्रतिशत ऋण वितरित किया जाये। उन्होंने परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में एक बार बैठक अवश्य करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा नरेन्द्र कुमार गंगवार, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक राजीव आनन्द, समस्त नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारीगण, सिटी मिशन प्रबन्धक आशीष अग्निहोत्री एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंकों के जनपद स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
NEWS 2- बाल सेवा योजना का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
- जिलाधिकारी ने 13 बच्चों को प्रदान किये प्रतीकात्मक प्रमाण पत्र
- कोरोना से मृतकों के बच्चों को किया जायेगा लाभान्वित
बांदा। गुरूवार को उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा किया गया। जिसका कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण के द्वारा योजना के विषय में विस्तित जानकारी भी करायी गयी। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर जनपद के 13 ऐसे बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसे 42 पात्र बच्चों का चयन किया गया है। उन्हें भी शीघ्र ही प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया जायेगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता अथवा उनमें से किसी एक की मृत्यु कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण/के प्रभाव में महामारी के दौरान हो गयी है, के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु आर्थिक सहयोग र्प्रदान कराना है। उन्होंने कहा कि लाभान्वित किये जाने वाले बच्चे जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष तक है ऐसे सभी बच्चे जिनके माता-पिता दोनों या वैद्य अभिभावक की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हो गयी है या माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु 01 मार्च, 2020 से पूर्व हो गयी थी तथा दूसरे की मृत्यु 01 मार्च, 2020 के बाद कोविड-19 के संक्रमण से हो गयी।
आय अर्जित करने वाले माता या पिता की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हो गयी हो और माता या पिता सहित परिवार की आय तीन लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक न हो उनको लाभ दिया जायेगा। पूर्णतः अनाथ बच्चों को बाल देख-रेख संस्थाओं में निःशुल्क आवास, शिक्षा तथा अन्य सुविधायें तथा उन बच्चों को कक्षा-6 से 12 तक की शिक्षा हेतु अटल तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश 0 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को चार हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहयोग औपचारिक शिक्षा में शामिल होने पर वैद्य, संरक्षक के खाते में, 11 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों की कक्षा-12 तक निःशुल्क शिक्षा हेतु अटल आवासीय विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश तथा 12 हजार प्रतिवर्ष आर्थिक सहयोग।
संरक्षक के खाते में अथवा बच्चों के संरक्षक आवासीय विद्यालय में प्रवेश नही दिलाना चाहते तो बच्चों को उनके 18 वर्ष की आयु होने अथवा 12वीं तक की शिक्षा पूरी होने तक रूपये चार हजार प्रतिमाह की धनराशि दी जायेगी। लाभार्थी बालिकाओें की शादी हेतु रूपये एक लाख एक हजार का आर्थिक सहयोग। पात्र लाभार्थियों में कक्षा-9 या इससे ऊपर अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को टेबलेट/लैपटॉप उपलब्ध कराये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने हेतु बच्चे एवं अभिभावक की नवीनतम फोटो सहित पूर्ण आवेदन पत्र माता/पिता दोनो जैसी भी स्थित हो का प्रमाण पत्र, कोविड-19 से मृत्यु का साक्ष्य, आय प्रमाण पत्र, माता व पिता दोंनो की मृत्यु होने की स्थित में आवश्यक नही है। बच्चे का आयु प्रमाण पत्र, शिक्षण संस्थान में पंजीयन का प्रमाण पत्र तथा उ0प्र0 के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार आई0ए0एस0, उप जिलाधिकारी बबेरू महेन्द्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, सहित अन्य अधिकारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।
NEWS 3- भूजल स्तर को बचाने के लिए वर्षा जल को सहेजना जरूरी : अशोक मार्य
बांदा। अटल भूजल योजना के अन्तर्गत डी स्वजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा उ0प्रा0वि0 नादादेव में भूजल सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। संस्थान की तरफ से अशोक मौर्य ने बताया कि भूजल स्तर को बचाने के लिए वर्षा की एक एक बूंद को सहेजना पड़ेगा, गांँव का पानी गांँव में खेत का पानी खेत में रोकने के लिए नियोजन करना पड़ेगा, पानी का दोहन रोकना होगा बेकार बहते हुए पानी को रिचार्ज पिट द्वारा भूगर्भ में रिचार्ज करना होगा, सूखे खुले कुओं द्वारा भूजल रिचार्ज किया जा सकता है।
अचॅना शर्मा द्वारा लोगों से पानी बचाने की अपील करते हुए आवस्यकता अनुसार ही खर्च करने को कहा भूजल को बचाने व बढाने हेतु एक उपाय बताए, क्योंकि जल है तो कल है वर्षा जल संचयन ही एक बेहतर बिकल्प है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव मंगल सिंह द्वारा भूजल बचाने के लिए सपथ दिलाई गई इस मौके पर श्री गोरेलाल, बिवेक सिंह, गंगा राम, बृजेश कुमार, अशोक श्री वास्तव, दीनदयाल अवस्थी, महेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, सुनीता यादव, कामिनी कुशवाहा, आनन्द, राज श्री शिवम सिंह, राम राज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
NEWS 4- पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बबेरू/ बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन पर व बबेरू क्षेत्राधिकारी सियाराम के कुशल पर्यवेक्षण पर अपराध की रोकथाम को लेकर बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा रात्रि में गश्त कर रही थी। तभी बुधवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित दुबे पुत्र मुन्ना उर्फ ब्रह्मदत्त निवासी भभुआ थाना मरका को पुलिस ने अवैध 312 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए, आज गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वही गिरफ्तार करने वाली टीम में बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज सुजीत कुमार जयसवाल, और कांस्टेबल अनूप मिश्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.