अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जनपद में जनसंख्या पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है, यह जनसंख्या पखवाड़ा दिवस जनपद के सभी ब्लाकों में पूरी जुलाई माह चलाया जाना है, भारत सरकार द्वारा निर्धारित विश्व जनसंख्या दिवस 2021 की थीम आपपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी है।
इस थीम का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी में भी जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु समाज को जागरूक करने के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रमों को गति प्रदान करना भी है, उसी क्रम में जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी में स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनवाड़ी केंद्रों में जनसंख्या पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है, और साथ ही साथ गांव गांव में समूह बैठकें भी की जा रही हैं।
तिंदवारी ब्लाक के 10 गांव में यह पखवाड़ा मनाया जाना है, अभी तक ग्राम भि डौंरा, जसईपुर मुंगूस, आबादी में पखवाड़ा दिवस मनाया जा चुका है ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट से ज्योति राव ने बताया गांव के स्वास्थ्य केंद्र आंगनवाड़ी केंद्रों में गांव के लोगों को एकत्रित कर सामूहिक बैठक की जा रही हैं।
परिवार नियोजन के साधनों पर चर्चा की जा रही हैं, नए शादीशुदा जोड़ों से इसके बारे में बताया जा रहा है, उनकी काउंसलिंग की जा रही है, माला एंन छाया गोली, अंतरा, कंडोम, पीपीआईयूसीडी आदि साधनों के बारे में समझाया जा रहा है, इनका उपयोग किस प्रकार करना है यह बताया जा रहा है।
महिलाओं को माला एन तथा पुरुषों को कंडोम निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में बीसीपीएम सरजू प्रसाद, पर्यवेक्षक गणेश द्विवेदी, एएनएम अंजलीना, ममता संस्थान से हेमंत अवस्थी आशा कार्यकत्री, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.