अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बदौसा। बुधवार को ईद उल अज़हा(बकरीद) की नमाज मुस्लिम समाज ने सादगी पूर्ण तरीके से अपने-अपने घरों में अदा की। बच्चों, बड़ों और महिलाओं ने अमन-चैन की दुआएं मांगी। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपील की थी कि मस्जिदों में सिर्फ 5 लोग ही नमाज़ अदा करेंगे। शेष सभी लोग अपने अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करें।
जिसके अनुपालन के लिए थानाध्यक्ष मो. अकरम द्वारा धर्मगुरुओं से कोविड प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक ही मस्जिदों मे नमाज अदा करने के निर्देश दिए गए थे जिसको देखते हुए शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित लोगों द्वारा ही मस्जिदों में नमाज़ अदा की गयी।
इस दौरान इलाकाई पुलिस कस्बे सहित सभी गांवों में तैनात रही तथा थानाध्यक्ष लगातार मानिटरिंग कर कस्बे का दौरा लोगों को कोविड प्रोटोकॉल देखते हुए घरों में ही नमाज़ पढ़ने की अपील कर बकरीद की मुबारकबाद दी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.