Breaking News : जगदीशपुर विद्युत उपकेन्द्र से मंगलवार की रात से क्षेत्र में सप्लाई बन्द है


मृत्युंजय मिश्रा, गोरखपुर 

Gorakhpur : गोरखपुर जिले के जगदीशपुर में स्थित विद्युत उपकेन्द्र से क्षेत्र के सोनबरसा बाजार, रामूडिहा, करमैनी, कैथवलिया, बरसैनी, बसडीला रौसढ़, केवटली, हेमधापुर इत्यादि गाँवों में दी जाने वाली विद्युत सप्लाई मंगलवार की रात से बन्द है। 

अभी तक क्षेत्र की जनता को विद्युत सप्लाई नही मिल सकी है। इस उमस भरी गर्मी मे जनता बेहाल है। उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जबकि आज मुस्लिम लोगों का त्योहार बकरीद भी है। लेकिन बिजली मंगलवार की रात से गायब है। 

जबकि बिजली विभाग के कर्मचारियों के नाक पर जूं तक नही रेंग रहा है। जगदीशपुर विधुत उपकेन्द्र का सीयूजी नम्बर नाट रिचेबल मिल रहा है और जेई साहब का मोबाईल नम्बर वीजी मिल रहा है। और क्षेत्रिय जनता परेशान है।

अक्सर जगदीशपुर विद्दुत उपकेन्द्र से भीषण बिजली कटौती की जा रही है। इस मामले को पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के उच्च अधिकारी भी संज्ञान मे नही ले रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ