शिवम सिंह, संवाददाता
चिल्ला। चिल्ला थाना में आज मंगलवार को चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के. सत्यनारायण ने औचक निरीक्षण किया जहां पर उनको सब कुछ चाक चौबंद मिला। बता दें कि आईजी का निरीक्षण आज मंगलवार की सुबह चिल्ला थाना आ गए। जहाँ पर उन्होंने पूरे थाना को घूम कर देखा, यहाँ पर साफ सफाई व पेड़ पौधों को देखकर पूरे जिले के थानों में इसी तरह से लगवाने के आदेश दिया अपर पुलिस अधीक्षक को।
थाना परिसर में खड़े वाहनों के डिस्पोजल करने के आदेश दिया। थाना के माल खाना का भी निरीक्षण किया। कम्प्यूटर ऑपरेटर शिव विशाल के भी कामकाज की तारीफ की।
थाना में सभी व्यवस्थाये अच्छी तरह से मिलने पर थाना प्रभारी की पीठ थपथपाई। आईजी के साथ में बाँदा के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान, सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.