COVID-19 NEWS : जिस तरह हमारे डॉक्टर दूसरी लहर से लोगों को बचाया है उसी तरह हमे तीसरी लहर से निपटना होगा : मंत्री

बाँदा। मंडलीय चिकित्सालय में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज़िले के प्रभारी मंत्री रहे। मंत्री जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा कोरोना से निपटने के लिए ऑक्सीजन कांस्टेटर, मास्क, मेडिकल गाउन साबुन, सेनेटाइजर, पल्स आक्सिमिटर आदि सामग्री मंत्री जी के हाथों से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया। 

जिला प्रसाशन ने यह सामग्री अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किया। मंत्री जी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हमे सतर्क रहना होगा। रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा उपलब्ध कराए गए सामग्री पर उन्होंने सराहना की। कहा कि जिस तरह हमारे डॉक्टर दूसरी लहर लोगों को बचाया है उसी तरह हमे तीसरी लहर से निपटना होगा। 

रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा 5 ऑक्सीजन कांस्टेटर, दो हजार मास्क, 200 मेडिकल गाउन, 324 साबुन, 200 बॉटल सेनेटाइजर, 5 पल्स आक्सिमिटर उपलब्ध कराया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ विजय कुमार तिवारी, एनआरएलएम डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पांडेय, सीएमएस डॉ उदयभान सिंह सहित डॉ आर्यन प्रसाद, शिवबाबू, डॉ नरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं- 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ