- पति ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाया आरोप
नरैनी/बांदा। पति द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर ससुराली जनों द्वारा पत्नी को न भेजे जाने का आरोप लगाया। तहरीर में बताया कि ससुराली जन बूढ़े माता पिता से मतलब न रखने उनको छोड़ने की बात कही जा रही हैं। ग्राम गोरेपुरवा का रहने वाला इसरार अहमद पुत्र इमाम बक्स ने नरैनी कोतवाली में दिये गए प्रार्थना पत्र में पत्नी को ससुराली जनों से मुक्त कराये जाने की मांग की।
बताया कि मैं अपने माता पिता का इकलौता पुत्र हु। मेरी शादी बीते 2010 में पनगरा गांव में सुलेमान की बेटी सुबरातन से हुई थी।मेरे दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं। बच्चे घर आने को बेचौन हैं। इधर बीते छः माह पहले मेरी सास घरवाली को लिवा ले गयी थी। अब सास ससुर एक राय होकर घरवाली को नही भेज रहे। सभी मिलकर बंटवारे व बूढ़े माता पिता को छोड़ने की बात कह रहे है। कई बार पत्नी को लिवाने गया। लेकिन ससुराली जन भेजने को तैयार नही है।
बताया कि बीती 27 जून को ग्राम प्रधान पनगरा के समक्ष बैठकर ससुराली जनों से बात की गई। सभी ने एक राय होकर सुब्रातन को भेजने की बात कही। लेकिन उसके माता पिता भेजने को तैयार नही हुए। इसरार पुत्र इमाम बक्स ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर सास ससुर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.