खबरों की सिलसिला है जारी, अब बांदा जनपद की प्रत्येक खबरों को पढ़े बारी-बारी


विप्र एकता मंच की बैठक आहूत

बांदा। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अखंड भारत विप्र एकता मंच की बैठक आहूत की गयी। जिसमें वर्तमान समय में सामाजिक समरसता को विघटित करने के षडयंत्र को खत्म करने के लिए आम लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया गया। संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड अध्यक्ष अभिषेक बाजपेई ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शासन, प्रशासन व सोशल मीडिया में छद्म षडयंत्रकारियों द्वारा समाज में जातिगत धारणाओं को बल दिया जा रहा है। 

साथ ही सामाजिक समरसता को विघटित करने का कुकृत्य किया जा रहा है। जिससे आम जनमानस में आपसी भेदभाव व मनमुटाव की घटनाओं को बल मिलता है। बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने इसकी कडी भृत्सना करते हुए निंदा की। आगामी 22 अगस्त को तिंदवारी कस्बे में आयोजित होने वाले विप्र समागम की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा करने के साथ अंतिम रूप देने को लेकर प्रारूप तैयार किया गया।

बैठक के दौरान बुंदेलखंड अध्यक्ष अभिषेक बाजपेई, जिलाध्यक्ष आकाश दीक्षित, कोषाध्यक्ष रितेश त्रिपाठी, क्षितिज त्रिपाठी, अनिल तिवारी, राज पांडेय, अरूण शर्मा, मनदीप तिवारी, आशुतोष पांडेय, पुनीत शुक्ला, वैभव द्विवेदी, रोहित तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

महाकालेश्वर में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का महोत्सव

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के कालेश्वर में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने अति प्राचीन मंदिर महाकालेश्वर में आज शनिवार को धूमधाम से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि बाँदा हमीरपुर मार्ग के मध्य स्थित महाकालेश्वर मंदिर में वैसे तो हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है लेकिन गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह भोर से ही जनपद बाँदा सहित आस पास के कई जिलों से श्रद्धालु गण मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपने अपने गुरु महाराज की पूजा अर्चना एवं बंदना किया। वही मंदिर प्रांगण में गीत संगीत का कार्यक्रम भी चला। वही कुछ भक्तों द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

दबंग ने पत्नी व साली को बेरहमी से पीटा

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा की जुलेखा व उसकी छोटी बहन का विवाह सबादा में  हुआ था। आज शनिवार को जुलेखा अपने भाई सदाम के साथ अपनी छोटी बहन के घर गई हुई थी। जहाँ पर अपने बेटे से मिलने के लिए जुलेखा पति सुलतान के घर गई तो उसके पति व उनके परिजनो ने उसके साथ मारपीट किया।

अपनी बहन के साथ मारपीट की खबर पाकर सदाम जब बीच बचाव के लिए पहुँचा तो उसके बहनोई सहित उसके परिजनों ने उसके साथ भी मार पीट किया। गांव के अन्य लोगों ने किसी तरह से भाई बहन को बचाया। वही सदाम ने पैलानी थाना में जाकर अपने साथ व अपनी बहन के साथ मारपीट का मामला दर्ज करवा कर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर उपचार करवाया। साथ आए जुलेखा व सदाम के भाई इसरार ने बताया कि उसका भाई सदाम छोटी बहन को लेने के लिए सबादा गांव गया हुआ था उसके साथ उसकी बड़ी बहन जुलेखा भी गई हुई थी।

लेकिन जुलेखा अपने बच्चे से मिलने के लिए अपने पति के घर गई हुई थी। जिससे उसका सम्बन्ध विच्छेद का मुकदमा पिछले 5 साल से चल रहा है जहां पर पति सुलतान व उसकी बिना तलाक के ब्याही पत्नी व अन्य परिजन उसको मारने लगे, बहन के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर पहुँचे सदाम को भी सुलतान व उसके अन्य परिजनों ने मारा है। पैलानी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया है मेडिकल के लिए जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये हैं।

चिल्ला थाने में एसडीएम व सीओ ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

पैलानी/बांदा। शासन के आदेश पर पुनः 5 माह बाद फिर से शुरू हुआ थाना दिवस में शनिवार को चिल्ला थाना में पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार व सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में चिल्ला थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें से चार मामलों में से केवल एक का ही मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर चिल्ला थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान सहित थाना क्षेत्र के सभी हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

पैलानी थाना में पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया जहाँ पर 7 मामले आये जिसमे से दो का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जसपुरा थाना में पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह व जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का अयोजन किया गया। जहाँ पर कुल 5 मामलों में से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।


अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं- 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ